24 जून 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) दिलजीत दोसांझ ने 22 जून को अपनी अपकमिंग हॉरर-कॉमेडी ‘सरदार जी 3’ का ट्रेलर जारी किया। इस फिल्म के ट्रेलर के जारी होते ही बवाल मच गया। लंबे समय से ये फिल्म चर्चा में थी, जिसकी एक वजह पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर भी थीं। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत में पाकिस्तानी कलाकारों को बैन कर दिया गया। इस फैसले के बाद कई ‘अबीर गुलाल’ की रिलीज भी टल गई, जिसमें वाणी कपूर और फवाद खान लीड रोल में नजर आने वाले थे। लेकिन, दिलजीत ने ‘सरदार जी 3’ में हानिया की मौजूदगी पर चुप्पी साध ली। अब जब फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया तो पता चला कि फिल्म से हानिया को बाहर नहीं किया गया। सरदार जी 3 के ट्रेलर में हानिया नजर आईं, जिसे लेकर अब बवाल खड़ा हो गया है। फिल्म के साथ-साथ दिलजीत को भी बैन करने की मांग उठने लगी है। इस बीच फेमस सिंगर बी प्राक का एक पोस्ट सुर्खियों में आ गया है, जिसमें वह कुछ ऐसे आर्टिस्ट पर तंज करते दिखे जिन्होंने अपना ‘जमीर बेच दिया है।’
बी प्राक ने दिलजीत दोसांझ पर साधा निशाना?
बी प्राक ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने किसी का नाम तो नहीं लिया, लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि उन्होंने ये पोस्ट दिलजीत दोसांझ को टारगेट करते हुए ही शेयर किया है। अपने पोस्ट में बी प्राक ने लिखा है- ‘कई आर्टिस्ट अपना जमीर ही बेच चुके हैं। फिटे मुंह तिहाड़े।’ बी प्राक का ये पोस्ट अब खूब सुर्खियां बटोर रहा है। नेटिजंस का मानना है कि उन्होने ये पोस्ट दिलजीत दोसांझ को निशाने पर लेते हुए शेयर किया है।
सरदार जी 3 को लेकर मचा बवाल
बता दें, 22 जून को दिलजीत दोसांझ ने अपनी अपकमिंग फिल्म सरदार जी 3 का ट्रेलर जारी किया था। इस ट्रेलर में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर को देखकर लोग हैरान रह गए। आम लोगों से लेकर फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) और ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) तक ने दिलजीत की फिल्म के ट्रेलर को लेकर नाराजगी जाहिर की। सोशल मीडिया पर कई यूजर दिलजीत को देशद्रोही बताते हुए उनकी फिल्म के साथ-साथ उन्हें भी बैन करने की मांग उठाते दिखे। यूजर्स ने देश में पाकिस्तानी कलाकारों के बैन होने के बाद भी उनके साथ काम करने को लेकर दिलजीत को जमकर निशाने पर लिया।
27 जून को विदेशों में रिलीज हो रही सरदार जी 3
सरदार जी 3 की बात करें तो ये फिल्म 27 जून 2025 को भारत से बाहर सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म में दिलजीत दोसांझ और हानिया आमिर के साथ नीरू बाजवा भी अहम रोल में हैं। फिल्म को लेकर लगातार विरोध जारी है और बॉयकॉट की मांग उठ रही है। जब से फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है सोशल मीडिया पर #BoycottDiljit और #BoycottSardaarji3 ट्रेंड कर रहा है। वहीं FWICE के अध्यक्ष बीएन तिवारी का कहना है कि ये फिल्म चाहे पाकिस्तान में रिलीज किया जाए या विदेश में, ये देशद्रोह से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि ये फिल्म अगर रिलीज होती है तो वह पूरी कोशिश करेंगे कि भारत में न तो दिलजीत को काम मिले और न ही उनके कॉन्सर्ट हों।
सारांश:
पंजाबी फिल्म सरदार जी 3 में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की कास्टिंग को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। एक फेमस पंजाबी सिंगर ने दिलजीत दोसांझ पर तंज कसते हुए कहा कि “कुछ लोग अपना जमीर बेच चुके हैं।” माना जा रहा है कि यह टिप्पणी दिलजीत की फिल्म में हानिया को लेने को लेकर की गई है। सोशल मीडिया पर इस मुद्दे पर बहस तेज हो गई है और कई लोग राष्ट्रीय भावना से समझौता करने का आरोप लगा रहे हैं।