24 जून 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) कॉमेडी और खाना पकाने का मजेदार कॉम्बिनेशन लेकर आया शो ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ दर्शकों के बीच लगातार चर्चा में बना हुआ है। इस वीकेंड के एपिसोड यानी 28-29 जून को प्रसारित होने वाले एपिसोड में जब सारा अली खान बतौर मेहमान पहुंचीं तो उन्होंने जो कुकिंग स्किल्स दिखाईं, उसने स्टूडियो में मौजूद सभी लोगों को चौंका दिया। खासतौर पर करण कुंद्रा और भारती सिंह को। अगर आप सोच रहें कि उन्होंने कमाल की कुकिंग स्किल्स दिखाईं तो आप गलत हैं। उन्होंने साबित किया कि वो प्याज भी नहीं छील पाती हैं। इसका प्रोमो सामने आते ही वायरल होने लगा है, जिसे देखने के बाद लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

प्याज छीलना बना चुनौती

शो के लेटेस्ट प्रोमो में सारा को प्याज़ छीलते वक्त मुश्किलों से जूझते हुए दिखाया गया है। करण कुंद्रा ने जब उनकी मदद की कोशिश की तो जवाब में सारा ने बेसन को फेस पैक बताकर सबको हंसा-हंसा कर लोटपोट कर दिया। करण ने आलू छीलने को कहा तो सारा बोलीं, ‘कोई और आसान तरीका होगा न?’ फिर जब उन्होंने कड़ाही और छलनी को लेकर सवाल पूछे, तो भारती सिंह अपने कानों पर हाथ रखती नजर आईं और बोलीं, ‘छलनी में तेल जाएगा कहां?’

‘सही किया एक्ट्रेस बनकर!’

करण कुंद्रा ने सारा की कुकिंग देखकर चुटकी ली और कहा, ‘सारा ने एक्ट्रेस बनने का जो फैसला किया, वो एकदम सही था!’ सारा ने जब पूछा क्यों तो करण बोले, ‘क्योंकि खाना बनाते हुए तुझे देख लिया मैंने!’ यह सुनकर सारा बोलीं, ‘यार मेरी इमेज खराब हो रही है!’ दर्शक इस मजेदार नोकझोंक को देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें, इस एपिसोड में ‘मेट्रो इन दिनों’ की पूरी स्टार कास्ट शिरकत कर रही है, जिसमें नीना गुप्ता, आदित्य रॉय कपूर और डायरेक्टर अनुराग बसु शामिल हैं। इस बार शो में जोड़ीदारों की दिलचस्प जोड़ियां भी बनी हैं, आदित्य रॉय कपूर के साथ निया शर्मा, करण कुंद्रा के साथ सारा अली खान, जबकि नीना गुप्ता की जोड़ी बनी है अभिषेक कुमार के साथ नजर आएंगी।

ये सितारे भी दिखेंगे शो में

‘लाफ्टर शेफ 2’ में इस बार दर्शकों को ढेर सारे सितारों की झलक देखने को मिलेगी, अनुपम खेर, फातिमा सना शेख, अली फज़ल, पंकज त्रिपाठी और कोंकणा सेन शर्मा शो में नजर आएंगे। शो को जज कर रहे हैं कॉमेडी क्वीन भारती सिंह और फेमस शेफ हरपाल सिंह सोखी। कंटेस्टेंट्स की लाइनअप में शामिल हैं, एल्विश यादव, करण कुंद्रा, निया शर्मा, अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, कृष्णा अभिषेक, कश्मीरा शाह, रुबीना दिलैक, राहुल वैद्य, और सुदेश लहरी।

सारांश:
एक रियलिटी शो के दौरान जब सुपरस्टार की लाडली बेटी से प्याज छीलने को कहा गया, तो वो काम नहीं कर पाईं। यह देख कॉमेडियन भारती सिंह ने सिर पकड़ लिया और करण कुंद्रा ने मजाक में कहा कि वो अब ऐसे टास्क से तौबा कर लेंगे। यह मजेदार पल शो में खूब वायरल हो रहा है और सोशल मीडिया पर लोग इसे लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *