27 जून 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) – दूसरे धर्म की लड़की से शादी करने वाले हिंदू युवक ने ससुरालियों से तंग-परेशान होकर अपनी जीवन लीला खत्म कर ली। युवक ने नहर में कूद कर जान दे दी। घटना पंजाब के पटियाला की है। थाना लाहौरी गेट पुलिस ने मामले में युवक की पत्नी, उसकी मां, भाई समेत पांच आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। फिलहाल किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। मृतक की पहचान दीपक कुमार निवासी मोहल्ला दारू कुटिया सूलर रोड पटियाला के तौर पर है।
पुलिस ने मृतक दीपक के भाई संदीप के बयान पर मुस्कान, शहबाज खान, प्रवीण बेगम, गुरमीत सिंह निवासी गांव बीरू के कलां जिला मानसा और प्रदीप सिंह निवासी गांव दूधड़ा जिला मानसा के खिलाफ केस दर्ज किया है।
संदीप ने पुलिस को बताया कि उसके भाई दीपक कुमार इसी साल छह मार्च 2025 को मुस्कान के साथ लव मैरिज की थी। मुस्कान ने अपने परिवार से खतरा जाहिर करते हुए पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट से सुरक्षा भी ली हुई थी। शादी के करीब एक महीने के बाद मुस्कान के भाई शहबाज खान ने मुस्कान को फोन किया कि उनके पिता चानण खान की तबीयत खराब है और वह उसे मिलने के लिए बुला रहे हैं। इस पर मुस्कान अपने पिता से मिलने के लिए मायके चली गई, लेकिन इसके बाद वह वापस नहीं लौटी।
20 जून 2025 को आरोपियों ने दीपक कुमार को कागजी कार्रवाई के लिए जिला अदालत बुलाया, लेकिन वहां दीपक के साथ उसके साले, सास व अन्य आरोपियों ने दुर्व्यवहार किया और उसे अपशब्द भी बोले। यह सब कुछ दीपक कुमार सह नहीं सका और उसने किसी अज्ञात व्यक्ति के मोबाइल से अपनी दुकान के साथ काम करने वाले लड़के सन्नी को फोन करके बताया कि वह आरोपियों से तंग आकर भाखड़ा नहर में कूदने जा रहा है। परिवार वालों ने गोताखोरों की मदद से दीपक कुमार की लाश को गांव धनेठा के नजदीक भाखड़ा नहर से बरामद किया है। पुलिस ने मामले में सभी पांच आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
नशे में पति करता था लड़ाई, तंग आकर महिला ने दी जान
थाना पातड़ां के अधीन पड़ते गांव गुलाहड़ में विवाहिता की ओर से जहरीली दवाई पीकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। पातड़ां पुलिस ने पति समेत पांच व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है, लेकिन अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। आरोपियों में मृतका का पति करनैल सिंह, सतवीर सिंह, सतपाल सिंह, रमेश निवासी गांव गुलाहड़ और बलविंदर सिंह निवासी गांव छाजली जिला संगरूर शामिल हैं। मृतका के पिता बलवीर सिंह निवासी गांव छाजली की ओर से दिए बयान के मुताबिक उनकी लड़की किरनपाल कौर की शादी 12 साल पहले आरोपी करनैल सिंह के साथ हुई थी। पिछले काफी समय से करनैल शराब के नशे में अकसर अपनी पत्नी के साथ लड़ाई-झगड़ा करता रहता था। 15 जून 2025 को किरनपाल कौर अपने बच्चों के साथ मायके आ गई थी। लेकिन बाद में समझौता होने पर किरनपाल कौर 20 जून 2025 को वापस अपने ससुराल चली गई थी। इसी बीच बुधवार को किरनपाल कौर ने ससुराल वालों से तंग आकर जहरीली दवा पी ली। अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई।