30 जून 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) गौतम अदाणी के अदाणी ग्रुप की एक और बड़ी फंड जुटाने की योजना सामने आई है। इस बार कंपनी ₹3,000 करोड़ यानी करीब 351 मिलियन डॉलर जुटाने की तैयारी में है। ये पैसा लंबी अवधि के भारतीय मुद्रा (₹) बॉन्ड के ज़रिए जुटाया जाएगा।

सूत्रों के मुताबिक, अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन लिमिटेड निवेशकों से बातचीत कर रहा है। बॉन्ड कितने साल के होंगे और उस पर ब्याज (कूपन) कितना मिलेगा, यह अभी तय नहीं हुआ है। लेकिन कंपनी जल्द ही इस डील को पूरा कर सकती है।

अगर यह फंड जुटाना पूरा होता है, तो सिर्फ मई 2025 से अब तक अदाणी पोर्ट्स कुल $1 बिलियन से ज़्यादा कर्ज जुटा चुका होगा। इससे कंपनी को पुराने कर्ज चुकाने में मदद मिलेगी और उसकी माली हालत बेहतर होगी।

इससे पहले मई में कंपनी ने 15 साल के बॉन्ड से ₹5,000 करोड़ जुटाए थे, जिसे सिर्फ LIC ने खरीदा था। इसके अलावा कंपनी ने DBS बैंक से भी $150 मिलियन का लोन लिया था।

अदाणी एयरपोर्ट यूनिट ने भी हाल ही में $750 मिलियन का निवेश पाया है, जिसमें Apollo Global जैसे विदेशी निवेशक शामिल हैं।

कंपनी की तरफ से इस नए प्लान पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। (ब्लूमबर्ग के इनपुट के साथ)

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *