11 जुलाई 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) जो रूट ने भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट के पहले दिन 99 रन की नाबाद पारी खेली. रूट ने इस पारी के दौरान कई रिकॉर्ड बनाए. हालांकि, शतक उनसे एक रन दूर रह गया. रूट के पास अब शुक्रवार को राहुल द्रविड़ के कम से कम दो रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा. इंग्लैंड दूसरे दिन 4 विकेट पर 251 रन से आगे खेलना शुरू करेगा. जो रूट अपनी पारी 99 और बेन स्टोक्स 39 रन से आगे बढ़ाएंगे.

जो रूट ने टेस्ट मैचों में अब तक 36 शतक बनाए हैं. एक रन बनाते ही वे अपना 37वां शतक पूरा कर लेंगे. ऐसा होने पर वे सबसे अधिक शतक के मामले में राहुल द्रविड़ (36) और स्टीव स्मिथ (36) को पीछे छोड़ देंगे. टेस्ट मैचों में सबसे अधिक 51 शतक सचिन तेंदुलकर के नाम है. जैक कैलिस (45) दूसरे, रिकी पोंटिंग (41) तीसरे और कुमार संगकारा (38) चौथे नंबर पर हैं.

द्रविड़ का रनों का रिकॉर्ड भी खतरे में
राहुल द्रविड़ का टेस्ट मैचों में रनों का रिकॉर्ड भी खतरे में है. द्रविड़ ने 164 टेस्ट मैचों में 52.31 की औसत से 13288 रन बनाए थे. जो रूट को द्रविड़ को पीछे छोड़ने के लिए अब सिर्फ 75 रन चाहिए. रूट अब तक 156 टेस्ट मैचों में 13214 रन बना चुके हैं.

भारत के खिलाफ 3000 रन
जो रूट ने मैच के पहले दिन 99 रन की अपनी पारी में दो बड़े रिकॉर्ड बनाए. उन्होंने अपनी पारी के दौरान जैसे ही 45वां रन लिया, वैसे ही उनके भारत के खिलाफ 3000 टेस्ट रन पूरे हो गए. रूट भारत के खिलाफ 3000 टेस्ट रन बनाने वाले दुनिया के पहले बैटर हैं. रूट ने थोड़ी देर बाद अपनी फिफ्टी पूरी की. रूट की यह 67वीं फिफ्टी है. वे अब टेस्ट क्रिकेट में 103 बार 50 या इससे बड़ी पारी खेल चुके हैं. रूट अब 50 रन या इससे बड़ी पारियां खेलने के मामले में रिकी पोंटिंग और जैक कैलिस की बराबरी पर आ गए हैं. अब उनसे आगे सिर्फ सचिन तेंदुलकर (119) हैं.

सारांश:
इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट लॉर्ड्स टेस्ट में 99 रन पर नाबाद हैं। अगर वह एक रन और बना लेते हैं, तो वे भारत के महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। रूट विदेश में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में द्रविड़ से आगे निकल जाएंगे और सचिन तेंदुलकर के करीब पहुंच जाएंगे। यह उनके शानदार फॉर्म और निरंतरता का प्रमाण है।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *