मुंबई 11 जुलाई 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) . राजकुमार राव और मानुषी छिल्लर की मच अवेटेड फिल्म ‘मालिक’ आज बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है. ‘मालिक’ के साथ बॉक्स ऑफिस पर शनाया कपूर की डेब्यू मूवी ‘आंखों की गुस्ताखियां’ भी रिलीज हुई है. इस फिल्म में वह विक्रांत मैसी के अपॉजिट हैं. ऐसे में राजकुमार के लिए कोई टफ कंपीटिशन नहीं है. हॉलीवुड मूवी ‘सुपरमैन’ भी रिलीज हुई है. ये बड़े शहरों के सिनेमाघरों में ‘मालिक’ को टक्कर दे सकती है.

‘मालिक’ का ट्रेलर आने के बाद से ही फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म को पुलकित ने डायरेक्ट किया है. फिल्म की कहानी 1980 के दशक के इलाहाबाद में सेट की गई है. राजकुमार एक गैंगस्टर का रोल प्ले कर रहे हैं.

‘मालिक’ में राजकुमार के साथ अंशुमन पुष्कर का भी एक्शन अवतार

‘मालिक’ में राजकुमार राव के साथ अंशुमन पुष्कर भी एक्शन करते दिखे हैं. अंशुमान ने फिल्म में किए गए एक्शन सीन्स के अनुभव को सपने के सच होने सरीखे बतायाय. उन्होंने बताया, “यह पहली बार था जब मैंने इतने एक्शन सीन किए. कुछ छोटी-मोटी चोटों को छोड़कर, मुझे बहुत मजा आया. चाहे वह मुक्केबाजी हो, छत से कूदना हो, धमाकों से बचना हो या तेज रफ्तार कार चलानी हो, इस फिल्म में मैंने हर पल को जिया.”

शनाया कपूर को ओरी और संजय कपूर ने किया विश

शनाया कपूर को ‘आंखों की गुस्ताखियां’ के लिए ओरी यानी ओरहान अवत्रामणि ने शुभकामनाएं दी हैं. वहीं, शनाया के पिता और एक्टर संजय कपूर ने एक पोस्ट शेयर कर शनाया को डेब्यू के लिए विश किया है.

Maalik Review: राजकुमार का राव की अबतक की बेस्ट एंट्री

Maalik Review: ‘मालिक’ में राजकुमार राव ने गैंगस्टर का किरदार निभाया है. फिल्म में उनकी इंट्रोक्शन एंट्री काफी धांसू हुई है.

Maalik Public Review: ‘मालिक’ को पसंद नहीं कर रही ऑडियंस, बताया डिजास्टर

Maalik Movie Public Review: राजकुमार राव की ‘मालिक’ को ऑडियंस ने उम्मीद से खराब बताया है. एक्स पर कई यूजर्स ने इसे रिव्यू किया है. एक यूजर ने लिखा, “फिल्म का स्क्रीनप्ले अच्छे से नहीं लिखा है. कन्फ्यूज और बोर करता है. कई गैंगस्टर फिल्मों से सीन, डायलॉग्स उठाए गए हैं. अनुचित वायलेंस दिखाया गया है, जो फिल्म को बेकार बनाता है.”

सारांश:
फिल्म Maalik and Aankhon Ki Gustaakhiyan का रिव्यू सामने आ गया है। फिल्म का पहला हाफ काफी स्लो बताया जा रहा है, लेकिन शनाया कपूर ने अपने डेब्यू में बेहतरीन अभिनय से सभी का दिल जीत लिया। कहानी में इमोशन और ड्रामा का मिश्रण है, जबकि दूसरे हाफ में फिल्म रफ्तार पकड़ती है। सिनेमैटोग्राफी और म्यूजिक की भी तारीफ हो रही है।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *