नई दिल्ली 11 जुलाई 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) . कॉमेडी किंग कपिल शर्मा ने कनाडा में 2 साल की मेहनत के बाद हाल ही ‘कैप्स कैफे‘ लॉन्च किया था, जहां बुधवार रात फायरिंग हुई, जिससे पूरी इंडस्ट्री में हलचल मच गई. गोलीबारी के एक दिन बाद, कॉमेडियन और एक्टर ने इस घटना के बारे में खुलकर बात की और उन सभी लोगों के लिए एक पोस्ट शेयर किया है, जो इस कठिन समय में उनके साथ खड़े रहे.

कैप्स कैफे ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में एक इमोशनल मैसेज शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा, ‘हमने इस कैफे को प्यार, समुदाय और खुशबूदार कॉफी के जरिए एक पॉजिटिव माहौल बनाने के लिए खोला था. लेकिन इस सपने में हिंसा का दखल वाकई दिल तोड़ने वाला है.’

हार नहीं मानेंगे

पोस्ट में आगे लिखा है- ‘हम अभी भी इस सदमे से उबरने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन हार नहीं मानेंगे.’ कैफे टीम ने कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया, सरे की पुलिस का भी शुक्रिया अदा किया और सभी समर्थकों का धन्यवाद किया जिनके मैसेज, दुआएं और प्रार्थनाएं उन्हें लगातार मिल रही हैं.

गोलियों की गूंज में दहशत, BKI ने ली जिम्मेदारी

बुधवार रात करीब 1:50 बजे अचानक कैफे पर हमलावर ने 8 से 10 गोलियां चलाई गईं. उसने हमले का वीडियो भी बनाया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में हमलावर गाड़ी के अंदर बैठा कैप्स कैफे पर फायरिंग करता हुआ नजर आ रहा है. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शुरुआती जांच शुरू हुई. पहले तो हमले की मंशा साफ नहीं थी, लेकिन बाद में प्रतिबंधित आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के सदस्य हरजीत सिंह लड्डी ने सोशल मीडिया पर इस हमले की जिम्मेदारी लेते हुए दावा किया कि यह हमला कपिल शर्मा के ‘निहंग सिखों’ के बारे में दिए गए एक बयान को लेकर हुआ है.
माफी मांगे कपिल शर्मा

एक अन्य वीडियो में हरजीत और तूफान नाम के शख्स ने कपिल शर्मा से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने को कहा है. साथ ही चेतावनी दी है कि अगर माफी नहीं मांगी तो मामला बिगड़ सकता है. हालांकि, अभी यह पता नहीं चल पाया है कि कपिल शर्मा ने निहंग सिखों पर क्या कमेंट किया था और किस शो में किया था.

सिर्फ एक हफ्ते पहले शुरू हुआ था कैफे

कपिल शर्मा और उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ ने इस कैफे को एक हफ्ता पहले ही लॉन्च किया था. नया बिजनेस और नया सपना अब खतरे के साए में है. हालांकि कपिल के फैंस को उम्मीद है कि यह कपल जल्दी ही इस मुश्किल घड़ी से बाहर निकलकर फिर से मुस्कान बिखेरेगा. जहां एक ओर कपिल शर्मा का शो जल्द ही नेटफ्लिक्स पर नई शुरुआत करने जा रहा है, वहीं यह फायरिंग की घटना उनके करियर और व्यक्तिगत जिंदगी दोनों पर सवाल खड़े कर रही है.

सारांश:
कपिल शर्मा के कैप्स कैफे पर हाल ही में हुई फायरिंग की घटना के बाद कैफे की ओर से पहला आधिकारिक बयान सामने आया है। बयान में कहा गया है कि टीम अभी भी सदमे से उभर रही है लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी है और जल्द ही पहले जैसी सर्विस के साथ वापसी करेंगे। सुरक्षा को लेकर भी कदम उठाए जा रहे हैं।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *