नई दिल्ली 11 जुलाई 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) . ‘बिनोद…‘ ओटीटी का वो नाम, जो आज हर घर में पहचाना जाता है. वेब सीरीज पंचायत में ‘बिनोद…’ की गूंज जब भी आती है, दर्शकों को पता चल जाता है कि कुछ हंगामा होने वाला है. इस किरदार को निभाने वाले एक्टर अशोक पाठक हैं. बिनोद का किरदार इतना भोला, सीधा-सच्चा है कि लोगों को अपना सा लगता है. इस किरदार से उन्होंने धमाल तो मचाया लेकिन एक फिल्म के लिए उनका ये रूप-रंग अड़चन बन गया था.
अशोक पाठक ने हाल ही में उन्होंने वो किस्सा बयां किया कि एक फिल्म के बाद बड़ी फिल्म के लिए उन्हें सिर्फ इसलिए कास्ट नहीं किया गया क्योंकि उनकी शक्ल वैसी नहीं थी. उन्हें मेकर्स ने फेशियल करवाने और अपना चेहरा चमकाने के लिए कहा. इंडिया टुडे से बातचीत में बताया कि ऑडिशन आसान था, इसके बावजूद उन्हें फाइनल कॉल नहीं आ रहा था.
हिंदी फिल्म के ऑडिशन को किया याद
पंचायत के विनोद ने बताया कि उन्होंने एक बड़ी बजट वाली हिंदी फिल्म के लिए ऑडिशन दिया था. उनका ऑडिशन अच्छा गया, रोल भी अहम था. वो डायरेक्टर और प्रोड्यूसर से भी मिल चुके थे, लेकिन फाइनल कॉल नहीं आया. मुझे लगा कि शायद उस रोल के लिए लुक्स को लेकर उनकी कोई जरूरत होगी या पोस्टर से कुछ कनेक्शन होगा.
‘फेशियल करा लो, चेहरे पर थोड़ी चमक लाओ’
अशोक ने कहा, ‘मुझे कॉल आया और कहा गया, ‘जाओ किसी ब्यूटी पार्लर में, फेशियल करा लो. चेहरे पर थोड़ी चमक आनी चाहिए.’ उन्होंने ये भी बताया कि वे जानते थे इससे कुछ नहीं बदलने वाला, फिर भी फेशियल करवाया और घर पर भी नुस्खे अपनाए.
मेरे सामने लोग…
अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए उन्होंने कहा, ‘तब मैं दूसरों को बोलता था कि मैं अपने लुक्स पर काम कर रहा हूं, लेकिन असल में कुछ खास नहीं करता था. मेरे सामने ही और लोग ऑडिशन देते थे और सेलेक्ट हो जाते थे. वो समय मेरे लिए बहुत मुश्किल भरा था.‘
‘आखिरकार मेकर्स ने कहा–‘चलो जैसे हो वैसे ही ठीक हो‘
अशोक का टैलेंट ऐसा था कि उनके जैसा परफॉर्मेंस कोई और नहीं दे सका. उन्होंने कहा, ‘मेरी परफॉर्मेंस वैसी थी जैसी मेकर्स को चाहिए थी. जब उन्हें कोई नहीं मिला, तो उन्होंने मुझे ही ले लिया. मैं मानता हूं कि अगर आपका काम सच्चा और प्रभावशाली है, तो मेकर्स शक्ल से समझौता कर सकते हैं. लेकिन टैलेंट से नहीं.‘
नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी का दिया उदाहरण
‘बिनोद‘ ने नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी का जिक्र करते हुए कहा, ‘अगर उन्हें देखें, तो वो शुरू में बहुत अलग दिखते थे. आज वो मैगजीन के कवर पर दिखते हैं. लोग बदल सकते हैं, पर टैलेंट सबसे ऊपर होता है.‘
पंचायत 4 में भी किया धमाल
हाल ही में रिलीज हुए पंचायत सीजन 4 में अशोक पाठक एक बार फिर अपने बिनोद के किरदार में नजर आए. इस सीजन में जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, दुर्गेश कुमार और सुनीता राजवार जैसे कलाकार भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. शो को क्रिटिक्स से मिले-जुले रिव्यूज मिले, लेकिन फैंस के बीच इसकी लोकप्रियता बरकरार है
सारांश:
एक समय ऐसा था जब एक उभरते अभिनेता को उसकी सांवली रंगत और दुबले शरीर के कारण मेकर्स ने ताने मारे और यहां तक कह डाला—”तुम फेशियल क्यों नहीं करवा लेते?” लेकिन उस एक्टर ने हार नहीं मानी। आज वही अभिनेता अपनी दमदार एक्टिंग से OTT प्लेटफॉर्म्स पर राज कर रहा है और अपनी पहचान खुद बनाई है। उनकी यह कहानी लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा बन चुकी है।