21 जुलाई 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) : 21 जुलाई यानी आज से शुरू होने जा रहे संसद के मानसून सत्र में सिर्फ बिल पास नहीं होंगे, इस बार बॉर्डर से लेकर बिहार तक पर सियासी जंग होगी. जहां सरकार दर्जनों महत्त्वपूर्ण बिल लाने की तैयारी में है, वहीं विपक्ष पहले से तलवारें खींच कर तैयार है. खासतौर पर ऑपरेशन सिंदूर, एयर इंडिया हादसा और बिहार में वोटर लिस्ट रिवीजन जैसे संवेदनशील मुद्दों पर बवाल होने के आसान साफ साफ दिख रहे हैं.

सरकार के एजेंडे में क्या है खास?

इनकम टैक्‍स बिल 2025: इसे 13 फरवरी को लोकसभा में पेश किया गया था और भाजपा सांसद बैजयंत पांडा की अध्यक्षता वाली संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) को भेज दिया गया था. न्यूज18 ने बताया था कि इसे इसी सत्र में संसद में पारित होने के लिए लाए जाने की उम्मीद है.
मणिपुर GST (संशोधन) बिल: इसका उद्देश्य राज्य जीएसटी कानून को केंद्रीय कानून के अनुरूप बनाना है.
जन विश्वास विधेयक: व्यापार सुगमता और अनुपालन सुधार को लेकर अहम पहल.
IIM संशोधन बिल: IIM गुवाहाटी को कानूनी मान्यता दिलाने का रास्ता खोलेगा।
कराधान कानूनों में संशोधन: कर नियमों को सरल और पारदर्शी बनाने की दिशा में कदम।
भू-धरोहर संरक्षण विधेयक: भारत के भूवैज्ञानिक धरोहरों की रक्षा सुनिश्चित करेगा।
खनिज एवं खनन संशोधन बिल: दुर्लभ और गहरे खनिजों की खोज को विनियमित करेगा।
राष्ट्रीय खेल शासन विधेयक: खेल निकायों में जवाबदेही सुनिश्चित करने की पहल।
राष्ट्रीय एंटी-डोपिंग संशोधन: WADA के वैश्विक मानकों के अनुरूप भारत के कानून।
मणिपुर में राष्ट्रपति शासन विस्तार: 13 फरवरी से लागू शासन के विस्तार पर वोटिंग संभव।

विपक्ष के तीन बड़े सवाल

  1. ऑपरेशन सिंदूर पर ट्रंप ने सीजफायर का ऐलान क्‍यों क‍िया? विपक्ष पूरी तरह तैयार है ये पूछने के ल‍िए ऑपरेशन सिंदूर पर अमेर‍िका ने सीजफायर का ऐलान क्‍यों क‍िया. क्या भारत की संप्रभुता में विदेशी दखल हुआ?
  2. एयर इंडिया हादसे पर भी सवाल होंगे. गुजरात में हुए एयर इंडिया प्‍लेन क्रैश को लेकर उठे सवालों और पायलटों को दोषी ठहराने पर सरकार से जवाब मांगे जाएंगे. पूछा जाएगा क‍ि इसमें पायलट दोषी कैसे हैं?
  3. बिहार में वोटर लिस्ट रिवीजन सबसे बड़ा मुद्दा होगा. चुनावी राज्य में SIR (Special Intensive Revision) पर विपक्ष पारदर्शिता की मांग करेगा. पूछने की तैयारी है क‍ि चुनाव से चंद महीनों पहले ऐसी क्‍या आफत थी क‍ि स्‍पेशल इंटेंस‍िव रिवीजन करवाना पड़ा

सारांश

बॉर्डर पर सुरक्षा तैयारियों के बाद अब संसद के मानसून सत्र में भी सरकार और विपक्ष के बीच सियासी टकराव की आशंका है। विपक्ष ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर सरकार से जवाब मांगेगा। इसके साथ ही मंहगाई, बेरोजगारी, किसानों की स्थिति, और चीन-पाक संबंधों को लेकर भी विपक्ष आक्रामक रुख अपनाने की तैयारी में है। यह सत्र सरकार की नीतियों की सख्त परीक्षा बन सकता है।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *