लंदन 22 जुलाई 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) : इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध की कीमत डेढ़ साल से गाजा के निवासी चुका रहे हैं. मानवीय संकट को देखते हुए अब ब्रिटेन, जापान, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और कई यूरोपीय देशों समेत 28 देशों ने सोमवार को गाजा में जारी युद्ध को तत्काल समाप्त करने की अपील की है. इन देशों के विदेश मंत्रियों ने एक संयुक्त बयान में कहा कि इजराइल को अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून का पालन करना चाहिए और असैन्य नागरिकों को आवश्यक सहायता प्रदान करने से इनकार नहीं किया जा सकता.
बयान में कहा गया है कि गाजा में नागरिकों की पीड़ा अब असहनीय स्तर तक पहुंच चुकी है. उन्होंने बच्चों और आम नागरिकों के लिए पानी, भोजन और अन्य बुनियादी जरूरतों की धीमी आपूर्ति की निंदा की. साथ ही, इजराइल के सहायता वितरण मॉडल को खतरनाक बताते हुए संयुक्त बयान में कहा- ‘इजराइल का मौजूदा रवैया अस्थिरता को बढ़ावा दे रहा है और यह अस्वीकार्य है कि आम लोगों की आबादी को मानवीय सहायता नहीं दी जाए.‘
अमेरिका और जर्मनी ने नहीं किया साइन
हालांकि, अमेरिका और जर्मनी ने इस बयान पर हस्ताक्षर नहीं किए. इजराइल और अमेरिका ने आलोचना को सिरे से खारिज कर दिया है. इजराइली विदेश मंत्रालय ने बयान को वास्तविकता से परे बताते हुए कहा कि यह हमास को गलत संदेश देता है. वहीं, अमेरिका के इजराइल में राजदूत माइक हुकाबी ने इस बयान को घृणित कहा और जोर दिया कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को हमास के बर्बर लोगों पर दबाव डालना चाहिए.
WHO भी इजरायल पर भड़का
उधर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने आरोप लगाया है कि सोमवार को इजराइली सेना ने गाजा के मध्य हिस्से देइर अल-बलाह में स्थित उसके मुख्य गोदाम और स्टाफ आवास को निशाना बनाया, जिससे संगठन की क्षेत्र में कामकाज की क्षमता गंभीर रूप से प्रभावित हुई है. संयुक्त राष्ट्र एजेंसी के मुताबिक 3 हवाई हमलों ने WHO परिसर को नुकसान पहुंचाया. उस वक्त परिसर में स्टाफ और उनके परिवार और बच्चे भी मौजूद थे. इसी दिन, इजराइली टैंकों ने पहली बार देइर अल-बलाह के दक्षिणी और पूर्वी हिस्सों में प्रवेश किया. सेना को संदेह है कि इस क्षेत्र में कुछ बंधक रखे गए हो सकते हैं. स्थानीय स्वास्थ्यकर्मियों के मुताबिक इस दौरान हुई गोलाबारी में घर और मस्जिदों को नुकसान पहुंचा है. इसमें कम से कम तीन फिलीस्तीनी मारे गए और कई घायल हुए.
क्यों चल रहा है ये युद्ध?
आपको याद दिला दें कि सात अक्टूबर 2023 को हमास ने दक्षिणी इजराइल पर हमला किया था, जिसमें करीब 1,200 लोग मारे गए थे और 251 को बंधक बना लिया गया था. अब भी 50 बंधक हमास के कब्जे में हैं, जिनमें से आधे से कम के जीवित होने की आशंका है. इसके बदले में इजरायल ने गाजा पट्टी पर हमले शुरू कर दिए थे. गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इजराइली सैन्य कार्रवाई में अब तक 59,000 से अधिक फलस्तीनी मारे जा चुके हैं, जिनमें बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं.
सारांश:
ब्रिटेन, जापान और अन्य 26 देशों ने इजराइल की कड़ी आलोचना करते हुए गाजा में जारी युद्ध को तुरंत समाप्त करने की मांग की है। इन देशों ने संयुक्त बयान जारी कर निर्दोष नागरिकों की मौत पर चिंता जताई और संघर्षविराम की अपील की। वैश्विक स्तर पर बढ़ते दबाव के बीच इजराइल पर अब अंतरराष्ट्रीय समुदाय का रुख सख्त होता जा रहा है।