नई दिल्ली 23 जुलाई 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) मेजबान वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रही पांच मैच की टी-20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में ब्रैंडन किंग का तूफानी अंदाज देखने को मिला. कैरेबियाई ओपनर ने 36 गेंद में 51 रन की विस्फोटक पारी खेली. इस दौरान उन्होंने डेब्यूटेंट मैथ्यू कुह्नमैन के एक ओवर में 20 रन कूट दिए.

ऐसे बने पांचवें ओवर में 20 रन
जमैका के सबीना पार्क में खेले जा रहे मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 172 रन बनाए. वेस्टइंडीज की पारी में चार ओवर के बाद मैथ्यू कुह्नमैन को ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार बॉलिंग अटैक पर लगाया. ब्रैंडन किंग ने पहली ही गेंद पर चौके के साथ उनका स्वागत किया. इसके बाद तीसरी गेंद पर छक्का, चौथी गेंद पर चौका और पांचवीं गेंद पर डीप मिड विकेट के ऊपर से स्लॉग स्वीप में सिक्स जड़ा. इस तरह ओवर में कुल 20 रन आए.

मैथ्यू कुह्नमैन ने भारत के खिलाफ किया था डेब्यू
बाएं हाथ के स्पिनर मैथ्यू कुह्नमैन ने 17 साल की उम्र में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण किया और 2023 में भारत के खिलाफ इंदौर टेस्ट में पांच विकेट लेकर सुर्खियां बटोरीं. उनका टेस्ट डेब्यू भी भारत के खिलाफ दिल्ली में इसी दौरे पर हुआ था. 2022 में श्रीलंका के खिलाफ पहला वनडे खेलने वाले कुह्नमैन को 2025 में टी-20 डेब्यू का मौका मिला. जेक फ्रेजर-मकगर्क और शॉन एबॉट को बाहर करने के बाद मैथ्यू कुह्नमैन अपना टी-20 डेब्यू कर पाए.

फेयरवेल मैच में आंद्रे रसेल का धूमधड़ाका
आंद्रे रसेल ने 15 गेंदों में 36 रन की विस्फोटक पारी खेलते हुए इंटरनेशनल करियर को अलविदा कहा. 240 की स्ट्राइक रेट से उन्होंने 2 चौके और 4 छक्के जड़े. आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने उन्हें उनके शानदार करियर के लिए सम्मानपूर्वक विदाई दी.

वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन
ब्रैंडन किंग, शाई होप (कप्तान), रोस्टन चेस, शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, शेरफेन रदरफोर्ड, आंद्रे रसेल, जेसन होल्डर, गुडकेश मोती, अकील होसिन, अल्जारी जोसेफ

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन
मिचेल मार्श (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, टिम डेविड, मिचेल ओवेन, कूपर कॉनॉली, बेन ड्वारशुईस, नाथन एलिस, मैथ्यू कुह्नमैन, एडम जम्पा

सारांश:
WI vs AUS दूसरे T20I में ब्रैंडन किंग ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए एक ओवर में 4, 6, 4, 6 की मदद से 20 रन जड़ दिए। उन्होंने नए-नवेले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ की लाइन-लेंथ बिगाड़ दी और दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। उनकी इस पारी ने वेस्टइंडीज की मजबूत शुरुआत में अहम भूमिका निभाई।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *