24 जुलाई 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) : साई सुदर्शन (Sai Sudarshan) ने इंग्लैंड के खिलाफ जारी चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में हाफ सेंचुरी जड़कर अपने नाम कई रिकॉर्ड बनाए. बाएं हाथ के बल्लेबाज साई ने मौजूदा सीरीज में अपने टेस्ट करियर का आगाज किया. हालांकि उनका डेब्यू टेस्ट अच्छा नहीं रहा था. लेकिन उन्होंने मैनचेस्टर में मिले मौके को भुनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी.

साई सुदर्शन ने 61 रन पहली पारी में बनाए. उन्होंने इस दौरान 89 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. करियर की पहली टेस्ट पारी में जीरो पर आउट होने साई को चौथे टेस्ट मैच में तीसरे नंबर पर बैटिंग करने का मौका मिला. उन्होंने इस दौरान टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया. साई ने तीन नंबर पर उतरकर गांगुली के बाएं हाथ के बल्लेबाज के तौर पर सबसे ज्यादा गेंदें खेलने का रिकॉर्ड को तोड दिया.

साई सुदर्शन ने कोटार रामास्वामी के रिकॉर्ड को भी ध्वस्त किया जिन्होंने मैनचेस्टर में तीसरे नंबर पर उतरकर 60 रन की पारी खेली थी. रामास्वामी ने यह रिकॉर्ड 1936 में बनाई थी. यानी उन्होंने 89 साल पहले साठ रनकी पारी इस वेन्यू पर खेली थी.साई ने 61 रन बनाकर रामास्वामी को पीछे छोड़ दिया है. इस लिस्ट में साई तीसरे नंबर पर आ गए हैं.

भारत की ओर से मैनचेस्टर में तीसरे नंबर पर उतरकर सबसे अधिक रन की पारी खेलने का रिकॉर्ड अब्बास अली बेग के नाम है जिन्होंने 1959 में 112 रन की पारी खेली थी. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर संजय मांजरेकर हैं जिन्होंने 1990 में इसी मैदान पर 93 रनों की शानदार पारी खेली थी. इस लिस्ट में साई ने भी अपना नाम लिखा लिया है.
साई सुदर्शन ने 23 साल पुराने सौरव गांगुली के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली. मैनचेस्टर में नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए बतौर बाएं हाथ के बल्लेबाज एक पारी में 100 से ज्यादा गेंद खेलने वाले सौरव गांगुली के क्लब में वह शामिल हो गए हैं. गांगुली ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 284 गेंदों पर 136 रन बनाए थे.

साई सुदर्शन 2023 के बाद घर के बाहर किसी एक टेस्ट की सिंगल पारी में सबसे ज्यादा गेंद खेलने वाले पहले बल्लेबाज बन गए. उन्होंने मैनचेस्टर टेस्ट की पहली पारी में 151 गेंदों का सामना किया. इससे पहले यह रिकॉर्ड 75 गेंदों का था. साथ की सुदर्शन 1296 दिन बाद तीसरे नंबर पर उतरकर विदेश में 50 से ज्यादा रन की पारी खेली.

भारत की ओर से नंबर 3 पर पिछली 28 पारियों के बाद किसी बल्लेबाज ने अर्धशतक जड़ा है. साई को चेतेश्वर पुजारा के दावेदार के तौर पर देखा जा रहा है जो टीम से बाहर हैं. इस सीरीज में कमेंट्री कर रहे संजय बांगड़ का मानना है कि सुदर्शन भारतीय टेस्ट टीम में नंबर तीन की जगह भर सकते हैं.

सारांश:
साई सुदर्शन ने क्रिकेट के इतिहास में नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए 89 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। उनकी बेहतरीन प्रदर्शन की वजह से उन्हें क्रिकेट जगत के दिग्गज सौरव गांगुली के स्पेशल क्लब में जगह मिली है। यह उपलब्धि सुदर्शन के करियर के लिए बेहद खास है और भारतीय क्रिकेट के लिए गर्व की बात है।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *