नई दिल्ली 24 जुलाई 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) . बॉलीवुड की सबसे चर्चित और बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक ‘रामायणम्’ को लेकर हर दिन एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ता जा रहा है. नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रही इस मेगा फिल्म ने अपनी टाइटल अनाउंसमेंट वीडियो के साथ ही सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया. साल 2024 में रिलीज हुई ‘आदिपुरुष‘ के फ्लॉप होने के बाद मेकर्स ने रामायणम् बनाने का फैसला लिया. लेकिन एक सबक के साथ. फिल्म मेंरणबीर कपूर (श्रीराम), साई पल्लवी (सीता) और यश (रावण) स्टारर इसमहाकाव्य की शूटिंग पूरी हो चुकी है, और अब फिल्म दिवाली 2026 में रिलीज होगी. क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म की शूटिंग पूरी होने से पहले ही इसकी तैयारी यानी प्री-प्रोडक्शन पर करीब 10 साल तक काम किया गया?
साल 2023 में रिलीज हुई मोहन भार्गव की महत्वाकांक्षी फिल्म ‘आदिपुरुष‘ में प्रभास (राम) और सैफ अली खान (रावण) के रोल में थे. 200 करोड़ से अधिक होने के बावजूद, फिल्म ने 50 करोड़ भी नहीं कमा सकी. फिल्म की सबसे बड़ी आलोचना ऐतिहासिक तथ्यों को गलत तरीके से पेश करने के लिए हुई. कुछ डायलॉग्स ने दर्शकों और इतिहासकारों को नाराज कर दिया. इतना ही नहीं फिल्म की घटिया VFX क्वालिटी पर मजाक बनने लगा. फिल्म में ‘रामायण‘ के पवित्र महाकाव्य को ‘स्टाइलिश एक्शन फिल्म‘ बना दिया गया, जो लोगों को रत्तीभर पसंद नहीं आया. इन सभी गलतियों को फिल्म रामायणम् के डायरेक्टर नितेश तिवारी और प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा नहीं दोहराना चाहते.
फिल्म पर 10 सालों से हो रहा है काम
फिल्म की आधिकारिक एक्स (ट्विटर) हैंडल से जानकारी साझा की गई है कि नितेश तिवारी और प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा ने इस महाकाव्य की स्क्रिप्ट, स्क्रीनप्ले और डायलॉग्स पर करीब एक दशक तक काम किया. इतना ही नहीं, फिल्म की स्क्रिप्ट को प्रामाणिक बनाने के लिए पंडितों और प्राचीन वशिष्ठ योग शास्त्रों की मदद ली गई. इससे यह भी साफ हो गया है कि फिल्म में जो संवाद (डायलॉग्स) होंगे, वे केवल सिनेमाई नहीं, बल्कि शास्त्रीय मूल्यों से जुड़े होंगे.
रणबीर-यश की जबरदस्त एंट्री
फिल्म के अनाउंसमेंट वीडियो में फिल्म के लीड स्टार्स की एक झलक देखने को मिली, जिसने फैंस के रोंगटे खड़े कर दिए. हॉलीवुड के मशहूर संगीतकार हंस जिम्मर (Hans Zimmer) और भारत के संगीत सम्राट ए.आर. रहमान का बैकग्राउंड म्यूजिक वीडियो को और भी शानदार बनाता है. अनाउंसमेंट वीडियो में राम और रावण की झलक दिखाई गई. साथ ही, फिल्म के कलाकारों की पुष्टि भी हुई है. फिल्म में रणबीर कपूर, साई पल्लवी और यश के साथ-साथ- रवि दुबे, सनी देओल, रकुल प्रीत सिंह, कुणाल कपूर, अरुण गोविल, शीबा चड्ढा और लारा दत्ता जैसे दिग्गज कलाकार भी हैं.
दो पार्ट्स में रिलीज होगी
फिल्म ‘रामायणम्’ को नमित मल्होत्रा प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म दो पार्ट्स में रिलीज होगी. फिल्म का पहला भाग दीवाली साल 2026 में और दूसरा 2027 की दीवाली पर रिलीज होगा. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों फिल्मों को तैयार करने में 4000 करोड़ खर्च होंगे.
सारांश:
फिल्म ‘रामायणम्’ के निर्माता ने अपने प्रोजेक्ट को और प्रभावशाली बनाने के लिए पंडितों की एक टीम जुटाई है, ताकि पौराणिकता और सांस्कृतिक सटीकता बरकरार रहे। ‘आदिपुरुष’ की गलतियों से सबक लेते हुए, यह फिल्म 4000 करोड़ के बजट में बनाई जा रही है, जो भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी और महंगी फिल्मों में से एक होगी। इसे तकनीकी और कहानी दोनों लिहाज से भव्य बनाने की पूरी तैयारी है।