नई दिल्ली 24 जुलाई 2025 (भारत बानी ब्यूरो ). अहान पांडे की डेब्यू फिल्म ‘सैयारा‘ ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी है और अब फैंस उनकी तुलना ऋतिक रोशन से कर रहे हैं, जिन्होंने 2000 में ‘कहो ना… प्यार है’ से ओवरनाइट स्टारडम हासिल किया था. 150 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर ‘कहो ना… प्यार है’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों से तुलना की जा रही है. चूंकि दोनों फिल्मों से इनके स्टार्स ओवरनाइट सनसनी बन गए थे. हाल ही में एक ‘आस्क मी एनीथिंग‘ सेशन के दौरान, अमीषा पटेल से अहान की तुलना ऋतिक रोशन से करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने खिल्ली उठाते कुछ ऐसा कह दिया कि लोगों में बातें बनानी शुरू कर दी.
अमीषा पटेल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में उन्होंने एक्स पर ‘आस्क मी एनीथिंग‘ सेशन के दौरान ‘सैयारा‘ फिल्म को लेकर बात की.
ऋतिक से हुई अहान की तुलना
दरअसल, अमीषा से अहान की तुलना ऋतिक से करने के बारे में पूछा गया. ऋतिक से तुलना को लेकर खुद अमीषा पटेल ने रिएक्शन दिया है और उनका जवाब जितना दिलचस्प है, उतना ही तीखा भी. उन्होंने अहान पांडे को लेकर शुभकामनाएं दीं, लेकिन साथ ही एक तीखा जवाब भी दिया, ‘बाप तो बाप होता है!‘
क्यों कहा- बाप तो बाप होता है और बेटा तो बेटा
उन्होंने लिखा, ‘मैंने फिल्म नहीं देखी है लेकिन मैं उन्हें शुभकामनाएं देती हूं. अहान एक बहुत ही प्रतिभाशाली एक्टर हैं, लेकिन बाप तो बाप होता है और बेटा तो बेटा ही रहेगा. डुग्गू (ऋतिक) तो बाकी स्टार्स से WAR आगे हैं.‘ यह कमेंट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, क्योंकि यहां अमीषा ने न केवल ऋतिक की तारीफ की, बल्कि अहान पर हल्का कटाक्ष भी किया.
सैयारा को लेकर पहली की थी ये बात
पहले भी, अमीषा को मुंबई में पैपराजी ने देखा था, जब उनसे ‘सैयारा‘ की तुलना ‘कहो ना… प्यार है’ से की गई थी. उन्होंने कहा था- ‘सबसे पहले, मैं इन दोनों नए आने वाले कलाकारों को शुभकामनाएं देती हूं और उम्मीद करती हूं कि वे बॉक्स ऑफिस पर ‘गदर’ मचाएं. लेकिन सच कहूं तो मैंने फिल्म नहीं देखी, न ही मेरे किसी दोस्त ने. इसलिए फिल्म पर कमेंट करना गलत होगा. लेकिन हां, यह तुलना मैं भी देख रही हूं. सोशल मीडिया और PR टीम्स ने रिलीज से पहले ही इसे ‘कहो ना… प्यार है’ से जोड़ दिया था.‘ उन्होंने आगे कहा, ‘25 साल लगे, लेकिन कम से कम किसी की डेब्यू फिल्म की तुलना हमारी कल्ट फिल्म से हो रही है. यही बड़ी बात है.’
‘सैयारा‘ की कहानी
‘सैयारा‘ एक रोमांटिक-ड्रामा फिल्म है, जिसमें अहान पांडे ने कृष कपूर नाम के अस्पायरिंग सिंगर की भूमिका निभाई है. फिल्म का म्यूजिक, लव स्टोरी और केमिस्ट्री फैंस के दिल को छू रही है और इसी वजह से फिल्म के डायलॉग्स और गाने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
सारांश:
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अहान पांडे की तुलना जब सुपरस्टार ऋतिक रोशन से की गई, तो एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने साफ कहा कि “बाप-बाप होता है, बेटा-बेटा।” अमीषा का इशारा ये था कि हर कलाकार की अपनी अलग पहचान होती है और तुलना करना उचित नहीं। उनका यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।