29 जुलाई 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) : पंजाब यूनिवर्सटी में कार्यक्रम के दौरान बैन सॉन्ग गाने के आरोप में एक हरियाणवी सिंगर की मुसीबतें बढ़ती दिख रही हैं. दरअसल सिंगर मासूम शर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है. उनपर गन कल्चर और बदमाशी को बढ़ावा देने का भी आरोप लगा है. उन पर ये भी आरोप लगा है कि उन्होंने यूनिवर्सिटी में बैन गाने को गाया. जिस चलते विवाद बढ़ गया और वह कानूनी पचड़ों में भी पड़ गए.

पंजाब यूनिवर्सिटी में 28 मार्च को एक शो हुआ था. जहां मासूम शर्मा भी पहुंचे थे. उन्होंने इस दौरान बैन गाने को गाया जो कानूनी रूप से गलत था. ऐसे में उनके खिलाफ एफआई आर दर्ज हुई है. ये पहली बार नहीं है जब वह विवादों में आए हो. इससे पहले हरियाणा सरकार ने भी मासूम शर्मा के कई गानों को बैन किया था.

मासूम शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज
पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट में सिंगर के खिलाफ याचिका दायर की गई थी. हाई कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए चंड़ीगढ़ के डीसी , डीजीपी और पीयू प्रशासन को नोटिस जारी किया था. इसके बाद मासूम शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज हुआ.

क्या कहा था कोर्ट ने
दरअसल पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में एक अवमानना याचिका दायर की गई थी. याचिका में आरोप लगाया गया था कि चंडीगढ़ प्रशासन और पंजाब यूनिवर्सिटी ने 2019 में कोर्ट द्वारा दिए गए निर्देशों की अवहेलना करते हुए इस कार्यक्रम को मंजूरी दी. कोर्ट के आदेश में ऐसे गीतों के कार्यक्रमों पर रोक लगाई गई थी, जो हिंसा, नशा और शराब को बढ़ावा देते हैं.

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *