लंदन 30 जुलाई 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) : गाजा में जारी युद्ध को लेकर अब पश्चिमी देशों का रुख तेजी से बदल रहा है. फ्रांस के बाद अब यूनाइटेड किंगडम ने भी इजरायल को दो टूक चेतावनी दी है. ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने ऐलान किया है कि अगर इजरायल ने सितंबर तक सीजफायर नहीं किया और दो-राष्ट्र समाधान की दिशा में ठोस पहल नहीं की, तो UK फिलिस्तीन को एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में मान्यता देगा. स्टार्मर ने साफ किया कि यह मान्यता संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) से पहले दी जा सकती है. उन्होंने शर्त रखी है कि इजरायल को गाजा में हमले रोकने होंगे, वेस्ट बैंक में और कब्जा नहीं करना होगा और एक स्थायी शांति प्रक्रिया की शुरुआत करनी होगी. अगर नेतन्याहू सरकार इन शर्तों पर आगे नहीं बढ़ती, तो ब्रिटेन अपने स्तर पर फिलिस्तीन को स्वतंत्र राज्य के रूप में स्वीकार करेगा.
इजरायल पर अब बढ़ने लगा प्रेशर
इस ऐलान के साथ ही इजरायल पर अंतरराष्ट्रीय दबाव और बढ़ गया है. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों पहले ही सितंबर में फिलिस्तीन को मान्यता देने की घोषणा कर चुके हैं. अब ब्रिटेन का समर्थन मिलने से यह संभावना और मजबूत हो गई है कि संयुक्त राष्ट्र में फिलिस्तीन को व्यापक मान्यता मिल जाए.
स्टार्मर ने कहा कि हमास और इजरायल की बराबरी नहीं की जा सकती. हमास को सभी बंधकों को छोड़ना होगा, हथियार डालने होंगे और गाजा की सरकार में कोई भूमिका नहीं निभानी होगी. उन्होंने यह भी साफ किया कि यह फैसला सिर्फ प्रतीकात्मक नहीं है, बल्कि इसका उद्देश्य गाजा में मानवीय हालात में सुधार और राहत सामग्री की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करना है.
ब्रिटेन ने बनाया सीजफायर प्लान
ब्रिटेन सरकार ने इस दिशा में एक आठ-सूत्रीय शांति योजना पर काम किया है. स्टार्मर का कहना है कि फिलिस्तीन को मान्यता देने का यह कदम उसी योजना का हिस्सा है. सितंबर से पहले वह आकलन करेंगे कि इजरायल और हमास ने किन हद तक इन शर्तों को माना है. लेकिन किसी भी पक्ष को इस फैसले पर वीटो करने का अधिकार नहीं होगा.