भोगपुर 04 जुलाई 2025 : जालंधर जम्मू राष्ट्रीय नैश्नल हाइवे पर स्थित भोगपुर शहर में से गुजरने वाली गाड़ियों को अक्सर ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ता है, लेकिन ट्रैफिक पुलिस विभाग कुंभकर्णी नींद सोता हुआ नजर आ रहा है।
ट्रैफिक जाम के कारण गाड़ियों की रफ्तार एक बार रुक ही जाती है और शहर पार करने में लंबा समय लग जाता है। शहर में राष्ट्रीय शाह मार्ग पर लगने वाले लंबे ट्रैफिक जाम का मुख्य कारण सड़क के दोनों ओर अनधिकृत तरीके से पार्क की गई कारें और अन्य वाहन हैं, लेकिन पिछले कुछ समय से ऑटो रिक्शा चालकों द्वारा हाईवे और सर्विस लाइनों पर हर रोज भारी संख्या में ऑटो रिक्शा पार्क किए जाने के कारण यह समस्या और भी गंभीर रूप ले चुकी है। यदि ट्रैफिक या स्थानीय पुलिस द्वारा कभी-कभी इन अनधिकृत पार्किंग करने वाली गाड़ियों और ऑटो रिक्शा के चालान काटे भी जाते हैं, तो कई राजनीतिक और अन्य नेता सिफारिशें करते नजर आते हैं। चालान काटने के बाद जैसे ही पुलिस कर्मचारी वापस चले जाते हैं, शहर में ट्रैफिक की स्थिति यथावत बनी रहती है।
यह सिलसिला पिछले कई सालों से लगातार जारी है। राष्ट्रीय शाह मार्ग पर स्थित 600 मीटर लंबे भोगपुर शहर के मुख्य बाजार में हजारों से भी अधिक गाड़ियां अनाधिकृत तौर पर मुख्य सड़क पर हर रोज पार्क की जाती हैं। भोगपुर इलाके के लोग और हाईवे से गुजरने वाली जनता आजकल भोगपुर में ट्रैफिक समस्या से बेहद परेशान हैं। शहर में अनधिकृत पार्किंग और जगह-जगह अनधिकृत कब्जे होने के कारण राष्ट्रीय शाह मार्ग पर ट्रैफिक जाम रहता है। शहर में जगह-जगह खड़ी बसों के लिए नगर परिषद द्वारा करोड़ों रुपए खर्च करके नया बस स्टैंड बना दिया गया है, लेकिन यह बस स्टैंड भी सफेद हाथी बनकर रह गया है।
बस स्टैंड में रात के समय ही बसें पार्क की जाती हैं। बस स्टैंड पर केवल टैक्सी स्टैंड ही चल रहा है। शहर में रोज लगने वाले ट्रैफिक जाम में कई बार स्कूल बसें और इस राष्ट्रीय शाह मार्ग से गुजरने वाली मरीज लेकर जा रही एम्बुलैंस भी फंस जाती हैं। हाईवे पर कई जगह भारी संख्या में ऑटो रिक्शा खड़े रहते हैं। शहर का आदमपुर टी पॉइंट हादसों का अड्डा बन चुका है। इस समस्या की ओर नैश्नल हाईवे अथॉरिटी का कोई ध्यान नजर नहीं आ रहा है। शहर की सर्विस लाइन बनी दुकानदारों और ऑटो चालकों की कमाई का साधन भोगपुर शहर के राष्ट्रीय शाह मार्ग के साथ-साथ दोनों ओर सर्विस लाइन बनी हुई है जो कि शहर की ट्रैफिक संचालन के लिए है, लेकिन शहर के कई दुकानदारों द्वारा अपने-अपने दुकानों के सामने ठेले लगवा कर उनसे प्रति दिन किराया वसूला जाता है। शहर की पूरी सर्विस लाइन पर ठेले और दुकानदारों का कब्जा हुआ है और बाकी की कमी ऑटो चालक पूरी करते नजर आ रहे हैं। हालत यह है कि शहर में सामान लेने आने वाले लोगों को सर्विस लाइन पर हुए कब्जों के कारण बाजार से गुजरना भी मुश्किल हो गया है।
पुलिस जल्द चलाएगी अनधिकृत कब्जों और ऑटो के खिलाफ अभियान : थाना प्रमुख रविंदरपाल सिंह
इस मामले से संबंधित जब थाना भोगपुर प्रमुख रविंदरपाल सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि हर रोज लगने वाले ट्रैफिक जाम को खत्म करने के लिए पुलिस जल्द ही नगर परिषद के साथ मिलकर अनधिकृत कब्जों और ऑटो के खिलाफ अभियान शुरू कर रही है। उन्होंने शहर के लोगों से अपील की कि वे पुलिस को सहयोग दें ताकि शहर में ट्रैफिक समस्या का समाधान किया जा सके। गलत पार्किंग के चालान करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।