नई दिल्ली 11 जुलाई 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) एशिया कप से पहले बेंगलुरु स्थित NCA (सेंटर ऑफ एक्सीलेंस) में आज से हार्दिक पंड्या का फिटनेस टेस्ट होने वाला है. दो दिन तक चलने वाले इस टेस्ट की रिपोर्ट पर हर किसी की निगाहें टिकी होंगी. फिटनेस टेस्ट में पास होने के बाद ही हार्दिक पंड्या के लिए एशिया कप का रास्ता खुल पाएगा.

जुलाई से मुंबई में ट्रेनिंग कर रहे पंड्या
टाइम्स ऑफ इंडिया को मिली जानकारी के मुताबिक, यह स्टार ऑलराउंडर जुलाई के बीच से मुंबई में ट्रेनिंग कर रहा है. 31 वर्षीय पंड्या ने 2024 टी–20 वर्ल्ड कप और 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की वाइट बॉल सफलता में अहम भूमिका निभाई थी. टूर्नामेंट की शुरुआत 9 सितंबर से होगी.

श्रेयस अय्यर ने भी दिया टेस्ट

पंड्या से पहले मिडिल-ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने 27 से 29 जुलाई के बीच अपना फिटनेस टेस्ट पूरा किया था श्रेयस ने पंजाब किंग्स को आईपीएल 2025 के फाइनल तक पहुंचाया था, इससे एक साल पहले उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को उनका तीसरा खिताब जिताया था. वह दिसंबर 2023 से भारत के लिए कोई टी-20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेले हैं. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि क्या चयनकर्ता इस अनुभवी खिलाड़ी पर भरोसा जताते हैं.

कप्तान सूर्या अब तक फिट नहीं

भारतीय टी-20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव अभी पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं. उन्होंने जून में म्यूनिख, जर्मनी में स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी करवाई थी. खबर है कि सूर्य अगले एक हफ्ते तक एनसीए में ही रहेंगे और फिजियो-मेडिकल टीम की निगरानी में पूरी फिटनेस हासिल करने की कोशिश करेंगे.

भारत-पाकिस्तान की 14 अक्टूबर को टक्कर

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात बन गए थे. ऐसे में एशिया कप में पाकिस्तान से खेलने की सहमति जाने के बाद से ही बीसीसीआई और सरकार की किरकिरी हो रही है. भारत की मेजबानी में यूएई में 9 से 28 सितंबर तक होने वाले टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान की टक्कर 14 अक्टूबर को होनी है. दोनों कट्टर प्रतिद्वंद्वी ग्रुप ए में है. संभावना है कि दोनों टीमें टूर्नामेंट में तीन बार तक आमने-सामने आ सकती हैं. भारत अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ करेगा.

सारांश:
हार्दिक पंड्या एशिया कप से पहले फिटनेस टेस्ट के लिए NCA पहुंचे हैं। अगले 48 घंटे में होने वाले मेडिकल और फिटनेस मूल्यांकन के नतीजे तय करेंगे कि वह टीम में खेलेंगे या टूर्नामेंट से बाहर हो जाएंगे।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *