वाशिंगटन 12 जुलाई 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) : पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर की परमाणु वाली धमकी को लेकर पूर्व पेंटागन विश्लेषक माइकल रुबिन ने कड़ी निंदा की है. उन्होंने इसे ‘आतंकवादी संगठनों जैसी भाषा‘ करार देते हुए पाकिस्तान को गैर-जिम्मेदार राष्ट्र बताया. यह विवाद तब शुरू हुआ जब मुनीर ने अमेरिका के फ्लोरिडा के टैम्पा में अमेरिकी सैन्य अधिकारियों के साथ बैठक में कहा अगर पाकिस्तान का अस्तित्व खतरे में पड़ा, तो हम आधी दुनिया को अपने साथ ले डूबेंगे.

रुबिन ने एएनआई से बातचीत में मुनीर के इस बयान को अस्वीकार्य कहा और बताया कि इस तरह का बयान इस्लामिक स्टेट जैसे आतंकी संगठनों की विचारधारा को दिखाता है. हैरानी बात ये है कि ये धमकी अमेरिका की जमीन से दी गई है, जिस पर रुबिन ने कहा कि अमेरिका को तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए. उसे पाकिस्तान का प्रमुख गैर-नाटो सहयोगी दर्जा छीनना और उसे आतंकवाद प्रायोजक राष्ट्र घोषित करना शामिल होने के साथ-साथ आसिम मुनीर पर अमेरिका में प्रवेश प्रतिबंध शामिल है.

‘सूट में ओसामा बिन लादेन है आसिम मुनीर‘
रुबिन ने आसिम मुनीर की तुलना अल कायदा आतंकी ओसामा बिन लादेन से करते हुए कहा कि वो सूट में ओसामा बिन लादेन है. रुबिन ने अपने सबसे विवादास्पद बयान में पाकिस्तान को प्रबंधित तरीके से खत्म करने का सुझाव दिया और बलूचिस्तान जैसे विद्रोही इलाकों को मान्यता देने की वकालत की. रुबिन ने ये भी कहा कि भविष्य में अमेरिकी स्पेशल फोर्सेज को पाकिस्तान के परमाणु हथियारों को जब्त करने की कार्रवाई करनी पड़ सकती है. उन्होंने साफ कहा – ‘यह समय करीब आ रहा है जब अमेरिकी SEAL टीमें पाकिस्तान में प्रवेश कर परमाणु हथियारों को सुरक्षित करें.‘

मुनीर को तुरंत भगाओ

माइकल रुबिन ने कहा- ‘इस बयान के बाद मुनीर को इस बयान के तुरंत बाद टैम्पा हवाई अड्डे से देश छोड़ने के लिए मजबूर करना चाहिए था.‘ रुबिन ने ट्रंप प्रशासन की पाकिस्तान नीति पर सवाल उठाते हुए इसे जॉर्ज डब्ल्यू. बुश के समय से चली आ रही भारत-अमेरिका साझेदारी का उल्लंघन कहा. उन्होंने आशंका जताई कि ट्रंप के फैसले पाकिस्तान को बढ़ावा दे रहे हैं और मुनीर की बयानबाजी आतंकी गुटों को बढ़ावा दे सकती है और इलाके में अशांति का कारण बन सकती है.

इसके अलावा वॉशिंगटन में रहने वाले साउथ एशिया विश्लेषक माइकल कुगलमन ने कहा है कि पाकिस्तान ऑपरेशन सिंदूर के दौरान खुद को विक्टिम दिखाने की कोशिशों में लगा हुआ था लेकिन आसिम मुनीर का बयान इस नैरेटिव को भी झूठा करार दे रहा है, जिसमें वो खुद ही परमाणु युद्ध छेड़ने की धमकी दे रहा है. ये दिखाता है कि पाकिस्तान को वैश्विक शांति की कितनी चिंता है, जो आधी दुनिया ले डूबने की बात कर रहा है.

सारांश:
पेंटागन के एक पूर्व अधिकारी ने आसिम मुनीर को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि आसिम मुनीर वर्दी में ओसामा बिन लादेन के समान खतरा हैं और उन्हें तुरंत सुरक्षा बलों से बाहर किया जाना चाहिए। इस बयान ने राजनीतिक और सुरक्षा क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *