नई दिल्ली 22 अगस्त 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) . एशिया कप के लिए चुनी गई भारतीय टीम में श्रेयस अय्यर का नाम ना होने से हंगामा मचा हुआ है. हर कोई यही सवाल पूछ रहा है कि आखिर इतने जबरदस्त फॉर्म में चल रहे खिलाड़ी को चयनकर्ताओं ने टीम में जगह क्यों नहीं दी. मुख्य टीम को छोड़िए रिजर्व खिलाड़ियों की लिस्ट में भी उनकी नाम शामिल नहीं है. श्रेयस अय्यर का 2025 एशिया कप के लिए चयन न होने से भारतीय क्रिकेट जगत में भारी नाराजगी फैल गई है. फैंस और क्रिकेट के जानकार ने उनका समर्थन करते हुए बाहर होने के पीछे की तर्क को सवालों के घेरे में लिया है.
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार श्रेयस अय्यर को चयनकर्ताओं से एशिया कप के लिए कॉल की पूरी उम्मीद थी. और क्यों नहीं? आईपीएल 2025 में 175.1 की स्ट्राइक रेट से 604 रन बनाने के बाद और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई के लिए 188.5 की स्ट्राइक रेट से 345 रन बनाने के बाद अय्यर की जगह बनती थी लेकिन किस्मत ने उन्हें निराशा ही दी.
अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अय्यर के बारे में पूछे जाने पर कहा, “श्रेयर के बारे में बात करें तो आप उनकी जगह बनाने के लिए किसे बाहर बिठाएंगे. न तो उनकी गलती है न ही हमारी. इस समय आप सिर्फ 15 को चुन सकते हैं. इसलिए उन्हें अपने मौके का इंतजार करना होगा.”
जो बात और नाराजगी को बढ़ावा देती है वह यह है कि अय्यर को रिजर्व में भी नहीं रखा गया. जिससे इस बात को हवा मिली है कि वह चयन समिति के पसंदीदा नहीं हो सकते. लेकिन बीसीसीआई के एक सूत्र ने TOI से बात करते हुए बताया कि स्टार बल्लेबाज को स्टैंडबाय लिस्ट में क्यों नहीं रखा गया.
सूत्र ने कहा, “एक अनुभवी खिलाड़ी जैसे श्रेयर को रिजर्व में नहीं रखा जा सकता. इसे समझें! अगर आप उन्हें चुनते हैं तो वह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे. किसी को भी अय्यर के खिलाफ कोई दुश्मनी नहीं है. उन्हें अपने मौके मिलेंगे और वह भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में कई मैच खेलेंगे. बस अभी वह फिट नहीं हुए!”
सारांश:
एशिया कप के लिए चुनी गई टीम में श्रेयस अय्यर को रिजर्व खिलाड़ियों की सूची में भी जगह नहीं मिली। इसके पीछे की वजह टीम चयन समिति की रणनीति और उनकी हालिया फॉर्म बताई जा रही है।