नई दिल्ली 25 अगस्त 2025 (भारत बानी ब्यूरो ). गौरव खन्ना टीवी के टॉप सितारों में से एक हैं. उन्होंने रूपाली गांगुली के शो ‘अनुपमा’ में अनुज कपाड़िया का रोल निभाकर घर-घर पहचान बनाई है. इसके बाद शो को छोड़कर ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ में हिस्सा लिया और विजेता बन गए. अब गौरव खन्ना रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में नजर आएंगे. उन्होंने सलमान खान के शो में आने का असली कारण बताया है.

News18 Showsha के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में गौरव खन्ना ने बताया, ‘मैं यह शो फाइनेंशियल स्टेबिलिटी के लिए नहीं कर रहा हूं. मैं इसे यह समझने के लिए कर रहा हूं कि मैं किस तरह का इंसान हूं. एक एक्टर के तौर पर मुझे अलग-अलग अनुभव लेना अच्छा लगता है. बिग बॉस के घर में मुझे कई तरह के किरदार मिलेंगे. सोचिए, मुझे एक एक्टर के रूप में कितनी अंडरकॉन्शियस लर्निंग मिलेंगी. मैं अपने जीवन में बाद में इतने सारे किरदार निभा सकता हूं, जो मैंने बिग बॉस के घर से सीखे होंगे. मतलब, यह मेरे लिए पूरी तरह से जीत का मामला है.’

फिनाले के बारे में नहीं सोच रहे गौरव खन्ना

गौरव खन्ना ने यह भी बताया कि वह यह नहीं सोच रहे हैं कि उन्हें ‘बिग बॉस 19’ के घर में कितने दिन तक रहने का मौका मिलेगा, क्योंकि वह जानते हैं कि स्थितियां और समीकरण रोज बदलते रहते हैं. उन्होंने कहा, ‘मैं फिनाले के बारे में नहीं सोच रहा हूं, मैं हर हफ्ते के बारे में सोच रहा हूं, क्योंकि यह गेम हर हफ्ते बदलता है. हर वीकेंड पर शो में एक नई जंग होती है.’

हर हफ्ते बदलती रहती है मानसिकता
उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे छोटे-छोटे लक्ष्य पसंद हैं, जिन्हें मैं हासिल कर सकता हूं और फिर आगे पर आगे बढ़ सकता हूं. बेशक, फिनाले हर कंटेस्टेंट का सपना होता है, जो बिग बॉस में आता है. मैं इसे नकार नहीं रहा हूं लेकिन मेरी सोच यह है कि मैं हमेशा इसे एक साप्ताहिक चीज की तरह देखूंगा क्योंकि यह कहानी, घर और लोगों की मानसिकता हर हफ्ते बदलती रहती है.’

‘बिग बॉस 19’ में शामिल हुए ये कंटेस्टेंट्स

बताते चलें कि 24 अगस्त से ‘बिग बॉस 19’ का आगाज हो चुका है. सलमान खान के शो में अश्नूर कौर, अभिषेक बजाज, नतालिया जानोसेक, अमान मलिक, कुनिका सदानंद, निहाल चूड़ासमा, जीशान कादरी, प्रणीत मोरे, अवेज दरबार, नगमा मीराजकर, मृदुल तिवारी और बेसिर अली जैसे कंटेस्टेंट्स शामिल हैं.

सारांश:
टीवी एक्टर गौरव खन्ना ने ‘बिग बॉस 19’ में एंट्री लेने का फैसला किया है। उन्होंने खुलकर बताया कि आखिर किस वजह से उन्होंने इस शो का हिस्सा बनने का निर्णय लिया।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *