नई दिल्ली 25 अगस्त 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) . सुपरस्टार सलमान खान के ‘बिग बॉस 19’ का आगाज हो चुका है. शनिवार को रियलिटी शो का ग्रैंड प्रीमियर हुआ, जिसमें सारे कंटेस्टेंट के नामों का खुलासा किया गया. इस नए सीजन की थीम ‘घरवालों की सरकार है, जो लोकतंत्र से प्रेरित है. इस अनाउंसमेंट के बाद से ही फैंस नए ट्विस्ट को लेकर एक्साइटेड हैं. कंटेस्टेंट की लिस्ट में कुछ नामों ने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया, जिनमें से एक हैं मृदुल तिवारी.
मृदुल तिवारी पॉपुलर यूट्यूबर और डिजिटल क्रिएटर हैं, जो अपने सिग्नेचर ह्यूमर और फैमिली-ड्रामा वाले कंटेंट से फैंस को एंटरटेन करते हैं. आइये आज हम आपको बिग बॉस 19 के कंटेस्टेंट मृदुल तिवारी के बारे में सबकुछ बताते हैं.
इटावा के रहने वाले हैं मृदुल तिवारी
मृदुल तिवारी का जन्म 7 मार्च 2001 को उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में हुआ था. उन्होंने मेरठ यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है. उनके माता-पिता राघवेंद्र तिवारी और शशि तिवारी हैं. मृदुल की दो बहनें भी हैं, मनीषा शर्मा और प्रगति तिवारी, जिनमें से प्रगति पॉपुलर एक्ट्रेस-इन्फ्लुएंसर और यूट्यूबर हैं.
फोटोग्राफी में दिलचस्पी ने बना दिया कंटेंट क्रिएटर
कम उम्र से ही मृदुल तिवारी की फोटोग्राफी में रुचि थी. 17 साल की उम्र में उन्होंने अपना पहला कैमरा खरीदा और फोटोग्राफी के साथ एक्सपेरिमेंट करना शुरू किया, जो धीरे-धीरे कंटेंट क्रिएशन की तरफ उनका पहला कदम बन गया. अक्टूबर 2018 में मृदुल ने अपना पहला यूट्यूब वीडियो सिस्टर वर्सेस गर्लफ्रेंड नाम से अपलोड किया. यह वीडियो वायरल हो गया और 43 लाख से ज्यादा व्यूज मिले, जिससे उनके डिजिटल करियर की शुरुआत हुई. उसके बाद मृदुल ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
19 मिलियन से ज्यादा हैं सब्सक्राइबर
उनके चैनल The MriDul पर 19 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं. कॉमेडी वीडियो के लिए पॉपुलर मृदुल रोजमर्रा की पारिवारिक परिस्थितियों और देसी संस्कृति से प्रेरणा लेते हैं और उसमें ह्यूमर को इस तरह मिलाते हैं कि उनका कंटेंट फैंस को खूब पसंद आता है. यूट्यूब के अलावा मृदुल की इंस्टाग्राम पर भी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है, जहां उन्हें 4.4 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं.
61 करोड़ के मालिक हैं मृदुल तिवारी
रिपोर्ट्स के अनुसार, मृदुल तिवारी की नेट वर्थ 7.35 मिलियन डॉलर (लगभग 61 करोड़ रुपये) होने का अनुमान है. यूट्यूब पर उनकी सफल जर्नी ने उन्हें देश के सबसे प्रभावशाली क्रिएटर्स में से एक बना दिया है और साथ ही उन्हें एक शानदार लाइफस्टाइल भी दी है.
सारांश:
24 साल के मृदुल तिवारी ने कम उम्र में ही 61 करोड़ की संपत्ति बना ली है। लग्जरी कारों के शौकीन मृदुल अब ‘बिग बॉस 19’ के कंटेस्टेंट के रूप में नजर आएंगे।