चंडीगढ़ 25 अगस्त 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) : चंडीगढ़ के आसपास के इलाकों में रविवार शाम मौसम ने अचानक करवट बदली और झमाझम बारिश शुरू हो गई। सुबह से ही बादल छाए रहे। दोपहर बाद मौसम विज्ञान विभाग ने चंडीगढ़, मोहाली ,और पंचकूला में तेज बारिश, आंधी और बिजली गिरने की संभावना जताई।  

चंडीगढ़ मौसम केंद्र ने 2 दिन के लिए शहर में यैलो अलर्ट जारी जारी करते हुए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है, इसके तहत लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री तक जा सकता है। वहीं मंगलवार को भी येलो अलर्ट के साथ बारिश के आसार है। 

बता दें कि रविवार को अधिकतम तापमान 34.6 और गत रात का न्यूनतम तापमान 26.7 डिग्री रहा, जो सामान्य से एक डिग्री कम था। 

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *