नई दिल्ली 26 अगस्त 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) : क्रिकेट खेलने वाले देशों में कैरेबियन आईलैंड एक ऐसी जगह है, जहां रात में निकलना सुरक्षित नहीं माना जाता. यहां तक कि दिनदहाड़े भी आपके साथ अनहोनी हो सकती है. क्रिकेटर्स जब कोई सीरीज या टूर्नामेंट खेलने जाते हैं तो इस बात का ध्यान रखते हैं कि वो कभी सूनसान इलाके में अकेले बाहर न निकले. मगर नए-नवेले पुजारा के साथ अनहोनी हो गई.
बात तब की है तब चेतेश्वर पुजारा स्टार नहीं बने थे. वह उस इंडिया ए टीम का हिस्सा थे, जिसने साल 2012 में वेस्टइंडीज का दौरा किया था. रोहित शर्मा ने चेतेश्वर पुजारा की बीवी की किताब के विमोचन के मौके पर इस घटना का खुलासा किया था. रोहित ने बताया था कि कैसे दूसरे खिलाड़ियों की सलाह को नजरअंदाज करना पुजारा पर भारी पड़ गया.
हम त्रिनिदाद और टोबैगो में थे और एक रात मैं एक फिजियो के साथ बाहर गया था क्योंकि मैं शाकाहारी हूं तो वेजिटेरियन रेस्टोरेंट की तलाश कर रहा था. रात के लगभग 11 बज चुके थे. हमें कोई खाना नहीं मिला और वापस लौटते समय अचानक मेरे साथ लूटपाट हो गई.
रोहित शर्मा ने जब हाल ही में अपनी बातबीती का जिक्र किया, तब चेतेश्वर पुजारा भी वहीं मौजूद थे. सौराष्ट्र के इस क्रिकेटर की कहानी पूरी होने के बाद रोहित शर्मा ने फौरन मोर्चा संभालते हुए कहा:
कभी-कभी वह जिद्दी हो जाता है. हमने उससे कहा था- रात 9 बजे के बाद बाहर मत निकलना. यह भारत नहीं है, यह वेस्टइंडीज है, लेकिन वह फिर भी चला गया… और यही हुआ.
पुजारा ने हाल ही में लिया संन्यास
यहां बताना जरूरी हो जाता है कि पिछले दो साल से भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे चेतेश्वर पुजारा ने 24 अगस्त को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया. 37 साल के पुजारा ने भारत के लिए 103 टेस्ट मैच में 19 शतकों के साथ 7195 रन बनाए, जिसमें उनका औसत 43 से ज्यादा का रहा.
2010 में किया था टेस्ट डेब्यू
पुजारा ने जब 2010 में एमएस धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम के लिए डेब्यू किया तब उस टीम में राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण, वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर जैसे दिग्गज प्लेयर्स शामिल थे.