कैनबरा 28 अगस्त 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) : अमेरिका ने भारत के खिलाफ ट्रेड युद्ध शुरू करते हुए 50 फीसदी टैरिफ लगा दिया है. इस माहौल में ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को साफ कर दिया कि वह भारत को एक ‘गहरा, मजबूत और भरोसेमंद साझेदार’ मानता है. ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री पेनी वोंग (Penny Wong) ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उनकी सरकार ‘टैरिफ का समर्थन नहीं करती’ और खुली अर्थव्यवस्था में ही सबकी तरक्की है. सवाल है कि क्या ऑस्ट्रेलिया सच में भारत के साथ खड़ा हो रहा है या फिर चीन के खतरे और क्वाड को बचाने के लिए ऐसा कर रहा है.
वोंग ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर लगाए गए हालिया टैरिफ पर सीधे टिप्पणी से बचते हुए कहा, ‘हम खुले व्यापार पर भरोसा करते हैं. ऑस्ट्रेलिया की अर्थव्यवस्था इसीलिए आगे बढ़ पाई क्योंकि हमने दुनिया से व्यापार किया है. यही हमारी नीति है और हम चाहते हैं कि यही सोच आगे भी कायम रहे.’ पेनी वोंग ने साफ किया कि क्वाड (Quad)- भारत, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका और जापान का गठबंधन सिर्फ नाम का नहीं बल्कि साझा उद्देश्यों पर आधारित है.
क्वाड से संबंध बेहतर कर रहे
उन्होंने कहा, ‘हम क्वाड के मजबूत समर्थक हैं और भले ही द्विपक्षीय रिश्तों में उतार-चढ़ाव आते रहें, हमें हमेशा याद रखना चाहिए कि हमारे साझा लक्ष्य क्या हैं- एक शांतिपूर्ण, स्थिर और समृद्ध क्षेत्र.’ भारत और चीन के बीच बेहतर हो रहे संबंधों के बारे में जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने साफ कहा कि चीन एक बड़ी ताकत है और वह एक बड़े ताकत की ही तरह अपने हित देख रहा है. उन्होंने कहा, “कुछ चीजों पर ऑस्ट्रेलिया की सहमति होगी, कुछ पर नहीं. लेकिन परिपक्व संबंध यही है कि हम सहयोग भी करें और असहमति भी जताएं.’
ऑस्ट्रेलियाई मंत्री ने यह भी बताया कि उन्होंने विदेश मंत्री एस. जयशंकर से सबसे ज्यादा मुलाकातें की हैं. उन्होंने कहा, ‘यह हमारी प्राथमिकता दिखाता है. हम ऐसे दौर में हैं जहां वैश्विक और क्षेत्रीय व्यवस्था बदल रही है. ऐसे में भारत और ऑस्ट्रेलिया की भूमिका अहम है और हम मिलकर इसे आकार देना चाहते हैं.’
भारतीय छात्रों के वीजा पर क्या कहा?
भारत से पढ़ाई के लिए ऑस्ट्रेलिया जाने वाले छात्रों पर बढ़ी वीजा फीस पर वोंग ने कहा कि यह सुधार शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने और कोविड के बाद अचानक बढ़े दाखिलों को स्थिर करने के लिए है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि ‘हम अंतरराष्ट्रीय छात्रों का स्वागत जारी रखेंगे. भारतीय छात्र हमारे लिए रिश्तों की मजबूत कड़ी हैं.’
सारांश:
भारत पर लगे अमेरिकी टैरिफ को लेकर ऑस्ट्रेलिया खुलकर भारत के समर्थन में सामने आया है। माना जा रहा है कि यह कदम चीन के बढ़ते दबदबे और क्वाड की एकजुटता बनाए रखने की रणनीति का हिस्सा है। ऑस्ट्रेलिया ने साफ किया कि व्यापार और सुरक्षा के मुद्दों पर वह भारत के साथ खड़ा रहेगा।