नई दिल्ली 28 अगस्त 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) . वैभव सूर्यवंशी अगले महीन ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने से पहले प्रो कबड्डी लीग सीजन 12 में नजर आने वाले हैं. पीकेएल का आगाज शुक्रवार (29 अगस्त) से विशाखापत्तनम में होने जा रहा है. सीजन के लॉन्च के मौके पर सूर्यवंशी को भी बुलाया गया है.जो नेशनल स्पोर्ट्स डे पर शुरू हो रहे इस लीग में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे. बाएं हाथ के ओपनर वैभव ने बेहद कम समय में अपना नाम विश्व क्रिकेट में दर्ज कराया है. आईपीएल के अपने पहले ही सीजन में शतक जड़कर वैभव ने खूब वाहवाही लूटी है. वैभव के साथ साथ पीकेएल के उद्घाटन समारोह में और भी कई खिलाड़ी और अधिकारी मौजूद रहेंगे.

आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलने वाले वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने कहा, ‘राष्ट्रीय खेल दिवस मुझे याद दिलाता है कि कैसे खेल सभी को एक साथ लाते हैं. खेलना आपको टीम वर्क, अनुशासन और लचीलापन सिखाता है. मैं राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा बनकर, सीखकर और अपने सपनों को पूरा करके खुद को भाग्यशाली मानता हूं. मुझे उम्मीद है कि मेरे जैसे और भी बच्चे खेलना शुरू करेंगे और खुद पर विश्वास करेंगे.’ प्रो कबड्डी लीग के 12वें सीजन का आगाज बैडमिंटन के दिग्गज पुलेला गोपीचंद, पूर्व भारतीय हॉकी कप्तान धनराज पिल्लै, कबड्डी सुपरस्टार प्रदीप नरवाल और टीम इंडिया के अंडर-19 टीम के ओपनर वैभव सूर्यवंशी करेंगे.

नियमों में हुए ये बड़े बदलाव
प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में रोमांच का तड़का लगाने के लिए नियमों में कई बदलाव किए गए हैं. इस बार सभी मुकाबलों के लिए रिजल्ट निकलेंगे. लीग स्टेज में भी टाईब्रेकर और ड्रॉ मैचों के फैसले होंगे. लीग और प्लेऑफ के बीच एक नया प्ले-इन’ चरण शुरू किया गया है.टॉप की 2 टीमों को डायरेक्ट क्वालिफिकेशन मिलेगा, जबकि तीसरी और चौथी टीमें एक मिनी क्वालिफायर में भिड़ेंगी. पांचवीं से लेकर आठवीं रैंक वाली टीमें प्ले-इन चरण में आगे बढ़ने के लिए जोर आजमाइश करेंगी.

इन 2 टीमों के बीच खेला जाएगा पहला मैच
सात साल बाद पीकेएल राष्ट्रीय खेल दिवस 29 अगस्त को आयोजित हो रहा है. पीकेएल के इस सीज़न के पहले मैच में घरेलू टीम तेलुगु टाइटन्स का सामना तमिल थलाइवाज से होगा. जबकि दूसरे मैच में बेंगलुरु बुल्स और पुनेरी पल्टन विशाखापट्टनम के विश्वनाथ स्पोर्ट्स क्लब में आमने सामने होंगे. इस बीच पीकेएल सीजन 12 विशाखापत्तनम (29 अगस्त से 11 सितंबर) में शुरू होगा, जिसके बाद यह जयपुर (12 सितंबर से 28 सितंबर), चेन्नई (29 सितंबर से 10 अक्टूबर) और नई दिल्ली (11 अक्टूबर से 23 अक्टूबर) में आयोजित किया जाएगा. प्लेऑफ और फाइनल के वेन्यू तय नहीं हुए हैं.

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *