नई दिल्ली 28 अगस्त 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) . कहते किसी चीज को हासिल करने के लिए आप सही रास्ते पर चलते है और कड़ी मेहनत करते है तो देर से ही सही एक दिन मंजिल तक आप जरूर पहुंच जाते है. ये बात क्रिकेट में भी लागू होती है क्योंकि इस खेल में फॉर्म का आना जाना लगा रहता है और फॉर्म को बनाए रखने के लिए आपको नेटेस पर कड़ी मेहनत करनी पड़ती है. इस बात को भारतीय टी-20 के कप्तान सूर्यकुमार यादव बहुत अच्छी तरह से समझते है और इसीलिए वो नेट्स पर आ कर हर चीज को एशिया कप से पहले दुरुस्त करना चाहते है.
सूर्यकुमार यादव के सामने तीन चुनौतियां है जिससे वो निपटने के लिए कड़ी मेहनत भी कर रहे है. पहली चुनौती फिटनेस है जिस पर वो बहुत मेहनत से काम कर रहे है. दूसरी चुनौती कप्तान के शानदार रिकॉर्ड को एशिया कप में भी बनाए रखना है और तीसरी और सबसे अहम चुनौती जिससे निपटने के लिए कप्तान नेट्स पर घंटो पसीना बहा रहे है.
कप्तान खोज रहे है फॉर्म
इन दिनों एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें टी-20 के कप्तान नेट्स पर अकेले कुछ खोजते नजर आ रहे है और दो-तीन दिन की कड़ी मेहनत के बाद वो उस चीज को ढूढने में भी कामयाब हो गए है . ये चीज है उनका बतौर बल्लेबाज टीम इंडिया के लिए फॉर्म. सूर्या जबसे भारतीय टीम के कप्तान बने है तबसे टीम का ग्राफ तो उपर गया पर बतौर बल्लेबाज वो नीचे आते चले गए. सूर्यकुमार ने बतौर कप्तान 22 मैचों में सिर्फ 558 रन बनाए है वो भी 26.57 के मामूली औसत के साथ जो उनके शुरुआती औसत से बेहद खराब है. सूर्य का फॉर्म हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करना ये दर्शाता है कि वो जानते है कि बतौर कप्तान उनकी बल्लेबाजी में बहुत गिरावट आई है. अंतिम 10 टी-20 मैचों में सूर्या 9 पारियों में सिर्फ 230 रन बना पाए.
आईपीएल में था शानदार फॉर्म आएगा काम
आईपीएल 2025 में सूर्यकुमार यादव ने एक गैर-सलामी बल्लेबाज के रूप में एक सीज़न में सबसे ज्यादा रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड तोड़ा, जिसमें उन्होंने 16 मैचों में 717 रन बनाए, जो एबी डीविलियर्स के 2016 के 687 रनों के रिकॉर्ड से अधिकथा . इसके अलावा, उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए एक ही सीज़न में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी तोड़ा, उन्होंने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा. उन्होंने इस सीज़न को मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर का पुरस्कार भी जीता. सूर्या ने इस सीजन में 25+रन वाली पारी सबसे ज्यादा बार खेलने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. जो फॉर्म सूर्या ने आईपीएल में दिखाया उससे उम्मीद को बनी है कि एशिया कप में वो इसे दोबारा हासिल करने में कामयाब जरूर होंगे.
सारांश:
क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव कप्तान बनने के बाद नई जिम्मेदारियों और दबावों का सामना कर रहे हैं। वह टीम के लिए सही दिशा तलाशने में व्यस्त हैं। सवाल यह है कि उनकी कप्तानी की तलाश पूरी हुई है या अभी भी अधूरी है।