पंजाब 02 सितंबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) : पंजाब में लगातार हो रही बारिश से हालात बिगड़ रहे है। मौसम विभाग ने मंगलवार को भी रैड अलर्ट जारी किया है, इसके मद्देनजर आने वाले घंटे भारी रहेंगे। विभाग के अनुसार जिला जालंधर, पटियाला, संगरूर, मोहाली, चंडीगढ़, गुरदासपुर, शहीद भगत सिंह नगर में भारी बारिश की चेतावनी जारी है। 

मौसम विभाग की ताजा चेतावनी के अनुसार 2,3, 4, 5, 6, 7 को हिमाचल में भारी बारिश होगी, जिसका असर पंजाब में भी देखने को मिलेगा। इस बीच विभाग ने लोगों से सावधान रहने की अपील की है, साथ ही नदी नालों के पास ना जाने के सख्त आदेश जारी की है। 

उधर, राज्य में बाढ़ के हालात पूरी तरह बिगड़ चुके हैं। माझा और दोआबा में बाढ़ से मरने वालों की संख्या बढ़कर 36 हो गई है। होशियारपुर में भारी बारिश से 7 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 4 लोगों की मौत घर की छत गिरने से हुई, जबकि 3 लोग लगातार बारिश के कारण आए बाढ़ के पानी में डूब गए। इस त्रासदी पर मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने प्रभावित परिवारों को 4-4 लाख रुपये की तुरंत आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *