नई दिल्ली 08 सितंबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ). काजोल किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. कोई भी प्लेटफॉर्म क्यों न हो, उन्होंने अपनी ऐसी छाप छोड़ी हैं कि कोई उसे मिटा नहीं पाया है. फिल्मों से लेकर ओटीटी तक काजोल ने अपनी मेहनत से अपना अलग मुकाम बनाया है. अब वो जल्द ही अपनी वेब सीरीज ‘द ट्रायल’ के दूसरे सीजन से ओटीटी पर वापसी करने वाली हैं. इस सीरीज का दूसरा सीजन 19 सितंबर को रिलीज होने वाला है. वो वेब सीरीज ‘द ट्रायल’ के दूसरे सीजन के प्रमोशन में जुटी हुई हैं.
हाल ही में न्यूज 18 शोशा के साथ खास बातचीत के दौरान काजोल ने पैपराजी के साथ अपने रिश्ते और पब्लिक आई में रहने के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि वो करीबन 33 साल से पब्लिक आई में हैं और वो लोगों की नजरों के सामने ही बड़ी हुई हैं, लेकिन फिर भी उन्हें हर हाल में लोगों का प्यार मिला है और हर हाल में लोगों ने उन्हें स्वीकार किया है.
महिलाओं पर ज्यादा नजर रखते हैं लोग
वो कहती हैं कि शक्तिशाली महिलाओं की खामियों को उनके मेल काउंटरपार्ट की तुलना में ज्यादा देखा जाता है. हालांकि, 33 साल के करियर में, उनका मानना है कि दर्शक उनके अच्छे, बुरे और खराब से खराब साइड को देखने के बावजूद उनके प्रति काफी दयालु रहे हैं. वो कहती हैं, ‘मैं साफ तौर पर कहूं तो मुझमें कोई खामियां नहीं हैं. वह हंसते हुए कहती हैं. “मैं स्वाभाविक रूप से बहुत आत्मविश्वासी हूं. लेकिन मैं मानती हूं कि जब आप सार्वजनिक नजरों में होते हैं, तो आपकी खामियां और अच्छाइयां दोनों ही बढ़-चढ़कर दिखाई देती हैं.
33 साल से काम कर रही हैं काजोल
काजोल बताती हैं कि जब आप लोगों के सामने होते हैं तो हर चीज को बारीकि से देखे जाना लाजमी होता है. वो कहती हैं कि उन्होंने 16 साल की उम्र में डेब्यू किया था और वो 33 साल से काम कर रही हैं. उन्होंने 24 साल की उम्र में शादी कर ली थी और ये सब पैपराजी और फैंस की नजरों के सामने था. लोगों ने इसका सम्मान किया और उन्हें खूब प्यार भी दिया. काजोल मानती हैं कि वो लोगों को डांटती हैं फिर भी लोग उन्हें प्यार करते हैं.