नई दिल्ली 08 सितंबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) . ‘बिग बॉस 19’ के इस हफ्ते का वीकेंड का वार काफी दिलचस्प था. घरवालों के बीच नोंकझोंक के साथ इस हफ्ते घरवालों को सलमान खान से भी जमकर फटकार पड़ी. इस हफ्ते जिस घरवाले को सबसे ज्यादा डांट-फटकार लगी वो बॉलीवुड सिंगर और म्यूजिक कंपोजर अमाल मलिक हैं. अमाल पर सलमान खान जमकर बरसे और उन्होंने कंपोजर की फटकार लगाते हुए उन्हे शो में सपोर्टिंग आर्टिस्त तक बता डाला. दरअसल, सलमान खान पहले भी अमाल को शो में पार्टिसिपेट न करने के लिए डांट लगा चुके हैं. वो कह चुके थे कि ज्यादातर समय बस अमाल सोते ही दिखते हैं.

इस हफ्ते वीकेंड के वार में भी अमाल के शो में एक्टिव न होने और उनके सोने और गाली गलौज करने पर सलमान खान भड़क उठे. सलमान खान ने कहा कि इस बार बिग बास के घर के अंदर का माहौल देखकर लगता है कि सदस्य इस बार घर के अंदर पिकनिक मनाने आए हैं और मजाक-मजाक में होस्ट ने कहा कि इतना तो द ग्रेट खली भी नहीं सोए थे.

अमाल- सलमान में छिड़ी बहस

अमाल की जमकर क्लास लगाते हुए होस्ट सलमान ने उनसे पूछा ‘अमाल, मैं तुम्हारे लिए क्या हूं?’ जब संगीतकार ने जवाब दिया, ‘आपने मुझे मेरा करियर दिया, आप पिता समान और बड़े भाई हैं,’ तो सलमान ने पलटकर कहा, ‘मान लेते हैं, मैं तुम्हारा बड़ा भाई हूं, और तुम इस शो में आए हो. इस शो के प्रति तुम्हारी जिम्मेदारी क्या है? सबसे पहले, तुमने मुझसे पूछे बिना यहां आने का फैसला किया… और अब जब तुम यहां आ गए हो, तो क्या तुम यहां सोने के लिए आए हो? क्या तुम्हारे घर का बिस्तर आरामदायक नहीं है?’

सलमान ने आमाल को उनके वादे की याद दिलाई कि वह बिग बॉस में इसलिए आए थे कि शो पर “असली आमाल” को सामने लाएंगे, लेकिन उन्होंने उन पर पीछे हटने का आरोप लगाया. सलमान ने कहा कि एक ऐसा व्यक्ति जो सबसे आगे हो सकता था, वह बैकग्राउंड आर्टिस्ट की तरह दिख रहा है. एक्टर ने आगे कहा कि वो अमाल के प्रयासों की कमी की वजह से काफी दुखी हैं.

सलमान खान ने अमाल मलिक की भाषा और रवैए पर उठाए सवाल

स्थिति तब और बिगड़ गई जब सलमान ने आमाल की अपमानजनक टिप्पणियों का जिक्र किया. उन्होंने प्रतियोगियों को याद दिलाया कि बिग बॉस 24 घंटे देखा जाता है और हर शब्द की जांच होती है. उन्होंने कहा “लोग इस शो को 24/7 देखते हैं, और आप जो भाषा इस्तेमाल करेंगे, वह देखी जा रही है, इसलिए कृपया सोचें. कल्पना करें कि आपके परिवार पर क्या गुजर रही होगी? आप यहां अपने करियर बनाने के लिए हैं, न कि खुद को बर्बाद करने के लिए,” सलमान ने कहा, यह भी चेतावनी दी कि उनकी आदतें उनके चरित्र को परिभाषित कर सकती हैं.

अमाल सहित कइयों को नींद से जगाया

इस वीकेंड के वार में सलमान खान ने कई कंटेस्टेंट्स को कॉफी के साथ जगाने की कोशिश की. वो कहते हैं कि अब समय आ गया है कि वो जाग जाएं और शो में वापसी कर लें और असली गेम दिखाएं. यही समय है शो में खुद को साबित करने का.

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *