11 सितंबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) : 7 अक्टूबर 2023 को हमास के इजरायल पर हमले के बाद इजरायल ने जवाबी कार्रवाई में हमास, हिजबुल्लाह, हूती, और अन्य गुटों के कई प्रमुख नेताओं को निशाना बनाया. अपने नागरिकों पर हुए अत्याचार के बाद बदले की आग में जल रहे इजरायल ने ताबड़तोड़ तरीके से लिए कार्रवाई करते हुए हमास और उसको समर्थन देने वाले संगठनों पर कार्रवाई की. उसकी 23 महीने से चल रही कार्रवाई में अलग-अलग संगठनों के जिन नेताओं को मारा गया है, उनकी लिस्ट हम आपको दिखा रहे हैं.
हमास के कितने लीडर ढेर
- याह्या सिनवार- हमास के राजनीतिक ब्यूरो प्रमुख और 7 अक्टूबर 2023 हमले का मुख्य रणनीतिकार को 16 अक्टूबर 2024 को गाजा के राफा में IDF ऑपरेशन में मारा गया.
- इस्माइल हनीयेह- हमास के राजनीतिक ब्यूरो के पूर्व अध्यक्ष, 31 जुलाई 2024 को ईरान के तेहरान में गेस्टहाउस में विस्फोटक हमले में मारा गया. इसके पीछे मोसाद का हाथ बताया जा रहा है.
- मोहम्मद दाएफ- हमास के सैन्य विंग अल-कसम ब्रिगेड का टॉप कमांडर, 13 जुलाई 2024 को गाजा के खान यूनिस में हवाई हमले में मारा गया.
- अब्द अल-फतह दुखन – हमास का संस्थापक सदस्य, 10 अक्टूबर 2023 को गाजा में हवाई हमले में मारा गया.
- मरवान इस्सा- हमास के सैन्य विंग का डिप्टी कमांडर, मार्च 2024 में गाजा के नुसीरत में हवाई हमले में मारा गया.
- अहमद अल-घंडूर- अल-कसम ब्रिगेड का उत्तरी गाजा कमांडर, नवंबर 2023 में हवाई हमले में मारा गया.
- आयमान नोफल- अल-कसम ब्रिगेड का मध्य गाजा कमांडर, अक्टूबर 2023 में हवाई हमले में मारा गया.
हिजबुल्लाह के कितने लीडर मारे गए?
- हसन नसरल्लाह- हिजबुल्लाह का महासचिव और संस्थापक में से एक, 27 सितंबर 2024 को दक्षिणी बेरूत में हवाई हमले में मारा गया.
- फुआद शुक्र- हिजबुल्लाह का वरिष्ठ सैन्य कमांडर, जिहाद परिषद का सदस्य, 30 जुलाई 2024 को बेरूत में हवाई हमले में मारा गया.
- इब्राहिम अकील- हिजबुल्लाह का ऑपरेशन कमांडर, जिहाद परिषद का सदस्य, 20 सितंबर 2024 को बेरूत के दक्षिणी उपनगरों में हवाई हमले में मारा गया.
- मुहम्मद नासिर- हिजबुल्लाह का वरिष्ठ कमांडर, 3 जुलाई 2024 को लेबनान के टायर में हवाई हमले में मारा गया.
- इब्राहिम कुबैसी- हिजबुल्लाह के रॉकेट डिवीजन कमांडर, 24 सितंबर 2024 को बेरूत में हवाई हमले में मारा गया.
- अहमद वहबी- राडवान स्पेशल फोर्स और सैन्य ऑपरेशनों का कमांडर, 2024 की शुरुआत में गाजा युद्ध के दौरान मारा गया.
- अली खरैकी- हिजबुल्लाह के दक्षिणी मोर्चे का कमांडर, 27 सितंबर 2024 को बेरूत में हवाई हमले में मारा गया.
- हसन खलील यासीन- वरिष्ठ खुफिया अधिकारी, सितंबर 2024 में हवाई हमले में मारा गया.
हूती और अन्य संगठनों के लीडर
इसके अलावा अब्दुल मलिक अल-हूती और कुछ अन्य हूती लीडर्स के मारे जाने खबरें हैं लेकिन इसमें नामों की पुष्टि नहीं हुई है. इतना ही नहीं फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद के अबू हमजा को भी परिवार समेत इजरायली हमले में मारा गया. वो PIJ के सशस्त्र विंग का प्रवक्ता था.