नई दिल्ली 11 सितंबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) भारत ने दुबई में अपने एशिया कप 2025 अभियान की धमाकेदार शुरुआत की. संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) पर नौ विकेट की करारी जीत के साथ कुलदीप यादव ने सात साल बाद टी-20 में प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीता. कुलदीप ने सिर्फ सात रन देकर चार विकेट झटके.

मगर इस शानदार प्रदर्शन के बावजूद संजय मांजरेकर को ऐसा लगता है कि ये चाइनामैन गेंदबाज पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले अगले मुकाबले से बाहर कर दिया जाएगा. पूर्व भारतीय बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने सोशल मीडिया पर एक तंज कसते हुए एक पोस्ट लिखा.मांजरेकर ने चुटकी ली कि, ‘कुलदीप ने एक ओवर में 3 विकेट लिए. अब शायद अगला मैच न खेलें.’ इस पोस्ट के साथ संजय ने X पर एक चुटीला इमोजी भी पोस्ट किया.

हालांकि यह टिप्पणी हल्की-फुल्की थी, लेकिन उन फैंस के दिलों को छू गई, जो लंबे समय से कुलदीप के साथ मौजूदा हेड कोच गौतम गंभीर के सलूक पर सवाल उठाते रहे हैं.
2024 विश्व कप फाइनल के बाद अपना पहला टी-20 मैच खेलते हुए कुलदीप ने 7 रन देकर 4 विकेट लिए. जिसमें एक ही ओवर में तीन विकेट शामिल थे. उनके इस प्रदर्शन ने यूएई को 13.1 ओवर में सिर्फ 57 रन पर ढेर कर दिया, जिससे एशिया कप के इतिहास में भारत का अब तक का सबसे तेज लक्ष्य का पीछा करने का रिकॉर्ड बना.

भारत को जीत हासिल करने के लिए सिर्फ 4.3 ओवरों की जरूरत पड़ी, जिसमें अभिषेक शर्मा (16 गेंदों पर 30 रन) और शुभमन गिल (नाबाद 20 रन) ने जीत सुनिश्चित की. कुलदीप को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. भारत की जीत के बाद संजय मांजरेकर ने साफगोई से कहा:

पिछले कुछ सालों में मैंने एक बात नोटिस की है, वो ये कि आप भारत के लिए हर मैच नहीं खेलते और आपके पास कुछ कमियां होती हैं, लेकिन जब आप वापसी करते हैं तो आप इस तरह का प्रदर्शन करते हैं. आप हमेशा अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर वापस आते हैं. आप इसकी भरपाई कैसे करते हैं?”

भारत 14 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ अपने धमाकेदार मुकाबले की तैयारी कर रहा है. ऐसे में सबकी नजरें इस बात पर होंगी कि गंभीर और उनका थिंक टैंक कुलदीप पर भरोसा बनाए रखते हैं या नहीं.

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *