नई दिल्ली 11 सितंबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) : एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले क्रिकेट मैच पर रोक लगाने की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से इनकार कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने 11 सितंबर को कहा कि, ‘मैच तो होना ही है. इस पर सुनवाई नहीं होगी.’

सुप्रीम कोर्ट ने साफ कर दिया रुख
याचिकाकर्ता ने 14 सितंबर को होने वाले मैच से पहले सुनवाई की मांग की थी. याचिकाकर्ताओं के वकील ने दलील दी कि, ‘भले ही मामला कमजोर हो सकता है, पर लिस्ट तो करिए.’ मगर कोर्ट ने साफ इनकार कर दिया.

क्यों दायर की गई थी याचिका?
जनहित याचिका में तर्क दिया गया था कि पीआईएल में याचिकाकर्ताओं ने तर्क दिया है कि 22 अप्रैल 2025 को जम्मू कश्मी के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान से क्रिकेट मैच खेलना राष्ट्रहित के खिलाफ है. पाकिस्तान से मैच खेलना यानी सिक्योरिटी फोर्स और शहीद हुए बेकसूर नागरिकों के बलिदान का अपमान होगा. इस नाजुक लम्हे में भारत-पाकिस्तान के बीच खेल भावना दिखाना गलत है.

देशभर में गुस्से का माहौल
जब एशिया कप का शेड्यूल सामने आया था और भारत-पाकिस्तान के मैच की तारीख पता लगी तो पूरे देश में गुस्से का माहौल था. लोग अब भी बीसीसीआई से खफा है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड पर पैसों के पीछे भागने का आरोप लगा रहे हैं. पाकिस्तान के खेलने को देश का अपमान बता रहे हैं.

भारत का धमाकेदार आगाज
नौ सितंबर से यूएई में शुरू हुए एशिया कप में भारतीय टीम ने शानदार आगाज किया है. 10 सितंबर को दुबई में यूएई को एकतरफा अंदाज में हराते हुए अपने इरादे साफ कर दिए. सूर्यकुमार यादव की टीम ने बता दिया कि वही टूर्नामेंट की हॉट फेवरेट है.

टी-20 वर्ल्ड कप की फुल ड्रेस रिहर्सल
सूर्यकुमार की टीम विश्व कप से पहले लगभग 20 मैच खेलेगी, जिसमें एशिया कप का फाइनल भी शामिल है. भारत इन मैच से विश्व कप के लिए सही संयोजन तैयार करना चाहेगा. यहां बताना जरूरी हो जाता है कि अगला टी-20 विश्व  कप 2026 में भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होगा.

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *