नई दिल्ली 15 सितंबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) . सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के खिलाफ बतौर कप्तान अपने नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज कर ली है. जो काम विराट कोहली अपनी कप्तानी में नहीं कर पाए उसे सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के खिलाफ बतौर कैप्टन पहले ही मैच में कर दिखाया. भारत ने एशिया कप में पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की. सूर्या पाकिस्तान के खिालफ टी20 इंटरनेशनल मैच जीतने वाले तीसरे भारतीय कप्तान बन गए हैं. इस दौरान सूर्यकुमार ने रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी के एलीट क्लब में एंट्री मार ली.उन्होंने एशिया कप के छठे मैच में पाकिस्तान के खिलाफ छक्का जड़कर टीम इंडिया को जीत दिलाई. भारतीय टीम ने एशिया कप में सूर्या की कप्तानी में लगातार दूसरी जीत दर्ज की. टीम इंडिया लीग में अपना आखिरी मैच ओमान के खिलाफ खेलेगी.
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) पाकिस्तान के खिलाफ पहली बार टी20 में बतौर कप्तान उतरे थे. सूर्या से पहले दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने पाकिस्तान को हराया था. रोहित ने 4 टी20 इंटरनेशनल मैचों में पाकिस्तान के खिलाफ कप्तानी की है जिसमें तीन मैच भारत जीतने में सफल रही वहीं धोनी की कप्तानी में भारत ने पाकिस्तान से 8 बार मुकाबला किया जहां उसे सात में जीत मिली. विराट कोहली अपनी कप्तानी में भारत को टी20 में पाकिस्तान पर जीत नहीं दिला पाए. किंग कोहली 2021 में बतौर कप्तान पाकिस्तान के खिलाफ उतरे थे जहां भारत को पाकिस्तान ने 10 विकेट से हराया था.
सूर्यकुमार ने छक्का लगाकर जीत दिलाई
पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद सूर्यकुमार यादव ने कहा कि यह जीत उनके जन्मदिन पर देशवासियों के लिए ‘रिटर्न गिफ्ट’ है. भारतीय स्पिनरों में कुलदीप यादव ने तीन, अक्षर पटेल और वरूण चक्रवर्ती ने दो दो विकेट झटके. पाकिस्तान का कोई भी बल्लेबाज इस तिकड़ी के सामने टिक नहीं सका और टीम नौ विकेट पर 127 रन ही बना सकी. जवाब में भारत ने 15 . 5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. सूर्यकुमार ने छक्का लगाकर जीत दिलाई और सीधे डगआउट में चले गए. अभिषेक शर्मा ने 12 गेंद में 31 रन बनाये और पाकिस्तान के सबसे बड़े गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी की जमकर धुनाई की. अपना 35वां जन्मदिन मना रहे सूर्यकुमार ने 37 गेंद में नाबाद 47 रन बनाए.
‘यह जीत सुखद अहसास है’
सूर्यकुमार यादव ने कहा, ‘यह जीत सुखद अहसास है और यह जीत मेरी तरफ से भारत को बेहतरीन ‘रिटर्न गिफ्ट’ है. मैं हमेशा कोशिश करता हूं कि अंत तक क्रीज पर बना रहूं और आज मैच समाप्त कर खुश हूं. हम हर विपक्षी टीम के लिए एक ही तरह की रणनीति के साथ आते हैं. कुछ महीने पहले टीम ने भारत ने कई स्पिनरों के साथ चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी और वहीं से इसकी शुरुआत हुई. मैं स्पिनरों का मुरीद हूं.’ अंत में सूर्यकुमार ने कहा, ‘हम पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के परिवारों के साथ खड़े हैं.हम अपनी एकजुटता व्यक्त करते हैं और हम आज की जीत को सशस्त्र बलों को समर्पित करना चाहते हैं.’
सारांश:
सूर्यकुमार यादव ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया। इसके साथ ही उन्होंने धोनी और रोहित शर्मा के प्रतिष्ठित क्लब में अपनी एंट्री की, जो भारतीय क्रिकेट में बड़ी उपलब्धि मानी जाती है।