नई दिल्ली 15 सितंबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) . भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में दो बार और टक्कर हो सकती है. भारत ने एशिया कप के छठे मैच में पाकिस्तान को 7 विकेट से मात देकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की.इस जीत से भारत ने सुपर फोर में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है.भारतीय टीम लीग के बाद सुपर फोर और फाइनल में भी भिड़ सकती हैं. इसकी पूरी संभावना है कि दोनों टीमों के बीच एशिया कप का फाइनल खेला जा सकता है. भारतीय टीम 14 सितंबर के बाद कैसे पाकिस्तान से दो बार और भिड़ सकती है. इसका पूरा समीकरण जानते हैं.
भारत को अपना आखिरी लीग मैच ओमान से खेलना है. यह मुकाबला 10 सितंबर को अबुधाबी में खेला जाएगा. इस मुकाबले को भारतीय टीम अगर जीत ले और पाकिस्तान अपने आखिरी लीग मैच में यूएई को हरा दे तो फिर भारत और पाकिस्तान की टीमें 21 सितंबर को खेले जाने वाले सुपर फोर मैच में भिड़ सकते हैं.क्योंकि एशिया कप शेड्यूल के मुताबिक ग्रुप ए के टॉप दो टीमों के सुपर फोर मैच उसी दिन खेला जाना है. सुपर फोर मैच में भारत और पाकिस्तान की टीमें फिर दुबई में खेल सकती हैं.
ऐसे फाइनल में भारत और पाक हो सकते हैं आमने सामने
भारत और पाकिस्तान की टीमें अगर सुपर फोर मैच में टॉप 2 में फिनिश करती हैं तो ऐसी स्थिति में फिर भारत औ पाकिस्तान की टीम 28 सितंबर को फाइनल में आमने सामने होंगी. फाइनल भी दुबई में खेला जाना है. भारत और पाकिस्तान वर्तमान में ग्रुप ए की अंकतालिका में क्रमश: पहले और दूसरे नंबर पर हैं. भारत के दो मैच से चार अंक हैं वहीं पाकिस्तान के दो मैचों में दो अंक हैं.भारत ने जहां यूएई और पाकिस्तान को हराया है जबकि पाकिस्तान ने अपने पहले मैच में ओामान को मात दी वहीं दूसरे मैच में भारत ने उसे हरा दिया.
भारत पाकिस्तान मैच में हुआ जमकर बवाल
भारत और पाकिस्तान के बीच पहले मैच में जमकर ड्रामा हुआ. मैच खत्म होने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाए. टॉस के समय भी भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा से हाथ नहीं मिलाया. इसको लेकर पाकिस्तानी टीम के मैनेजर ने शिकायत दर्ज कराई है. मैच से पहले टीम इंडिया के मैनेजमेंट के साथ टॉप ऑफिशियल की आधे घंटे की बैठक हुई जिसमें ये फैसला लिया गया कि भारतीय खिलाड़ी हाथ नहीं मिलाएंगे. पाकिस्तानी टीम हार के बाद ग्राउंड पर भारतीय खिलाड़ियों का इंतजार करती रही लेकिन टीम इंडिया ने मुंह फेरकर लिया और सीधे ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ी चले गए.
सारांश:
एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच अभी और 2 मुकाबले हो सकते हैं। टूर्नामेंट के अंकतालिका और मैच शेड्यूल के अनुसार ये मुकाबले तय किए जा सकते हैं।