नई दिल्ली 15 सितंबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ). इस साल की शुरुआत में खबर आ रही थी परेश रावल ने प्रियदर्शन की हेरा फेरा 3 छोड़ दी है. वो इस सुपरहिट कॉमेडी फ्रैंचाइजी का हिस्सा नहीं होंगे. अक्षय कुमार और परेश रावल के बीच कई दिनों तक लड़ाई भी चली, लेकिन इस साल जून में खबर आई कि दोनों में अब सबकुछ ठीक है. अब परेश रावल एक बार फिर से फिल्म का हिस्सा हैं औऱ वो जल्द ही फिल्म की शूटिंग दोबारा शुरू करने वाले हैं. न्यूज18 शोशा के साथ खास बातचीत करते हुए परेश रावल ने कहा कि वो अगले साल फरवरी-मार्च में हेरा फेरी 3 की शूटिंग की शुरुआत कर सकते हैं.

अक्षय कुमार और प्रियदर्शन के साथ अपने विवाद और फिल्म में वापस लौटने के बारे में बात करते हुए परेश रावल कहते हैं, ‘ ये गाना प्रोसेस में है. हम अगले साल फरवरी-मार्च में फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे. फिल्म से उनके बाहर होने के कदम ने कथित तौर पर प्रोडक्शन को वित्तीय नुकसान पहुंचाया, जिससे अक्षय ने अपने लंबे समय के को-स्टार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की. इसके जवाब में, परेश रावल ने साफ किया कि उनका पास फिल्म छोड़ने की अपनी वजह थी और उन्होंना साइनिंग अमाउंट को इंटरेस्ट के साथ वापस कर दिया था.

परेश रावल के घाव भर गए हैं

इस विवाद से क्या उनके और प्रियदर्शन के रिश्ते पर असर पड़ा इस बारे में बात करते हुए परेश रावल कहते हैं कि बीते कुछ समय में काफी कुछ हो गया लेकिन उससे उनके रिश्ते पर कोई खास असर नहीं पड़ा. एक्टर कहते हैं, ‘ऐसे रिश्ते खराब नहीं होते. इससे हमारा रिश्ता और भी मजबूत हो गया. हम एक-दूसरे को और अच्छे से जानते हैं. अब घाव भर गए हैं’.

बता दें, परेश रावल और प्रियदर्शन काफी पुराने साथी हैं. दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया है. हेरा फेरी 3. इस एक्टर- डायरेक्टर की जोड़ी की 15वीं फिल्म होने वाली हैं.

सारांश:
परेश रावल जल्द ‘हेरा फेरी 3’ की शूटिंग शुरू करेंगे। इस दौरान ‘राजू’ और ‘बाबू भईया’ के बीच पुराने गिले-शिकवे मिट गए और पुराने घाव भर गए।


Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *