16 सितंबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ जिद ने दोस्ती में जहर घोल दिया. भारत-अमेरिका के रिश्तों की लंगा लगा दी. भारत और अमेरिका के बीच खाई बढ़ गई. पर अब डोनाल्ड ट्रंप को अपनी गलती का एहसास है. वह खुद मान रहे हैं कि उनकी टैरिफ की वजह से भारत जैसा दोस्त अमेरिका से दूर चला गया. पर कहते हैं न देर आए दुरुस्त आए. अब भारत और अमेरिका की दोस्ती वाली गाड़ी पटरी पर लौटने लगी है. यही कारण है कि उतार-चढ़ाव के बीच एक बार फिर बातचीत के मेज पर अमेरिका और भारत बैठने को तैयार हैं.
जी हां, भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील पर एक बार फिर से बातचीत शुरू होने जा रही है. अमेरिका के मुख्य व्यापार वार्ताकार ब्रेंडन लिंच भारत के साथ प्रस्तावित बीटीए यानी द्विपक्षीय व्यापार वार्ता पर बातचीत के लिए आज भारत में होंगे. यह ट्रेड डील पर छठे दौर की बातचीत होगी. माना जा रहा है कि इस बातचीत से भारत और अमेरिका के बीच ड्रेड डील का रास्ता निकल जाएगा.
आज है अहम दिन
दरअसल, ब्रेंडन लिंच आज यानी मंगलवार को व्यापार वार्ता के संबंध में एक-दिवसीय बातचीत करेंगे. वह आज भारत पहुंच रहे. वह अमेरिका के सहायक व्यापार प्रतिनिधि (दक्षिण एवं पश्चिम एशिया) हैं. प्रस्तावित व्यापार समझौते यानी ट्रेड डील पर दोनों देशों के बीच अबतक पांच दौर की वार्ता हो चुकी है. वार्ता का छठा दौर 25-29 अगस्त के बीच होना था मगर अमेरिका की ओर से भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाए जाने के बाद इसे टाल दिया गया था.
निकलेगा ट्रेड डील का समाधान?
यह बातचीत यह पता करने की कोशिश है कि भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील यानी व्यापार समझौते पर हम किस तरह पहुंच सकते हैं. दरअसल, अमेरिकी प्रशासन की ओर से लगाए गए हाई टैरिफ से भारत का निर्यात प्रभावित हुआ है. इस तनाव की वजह से प्रस्तावित व्यापार समझौते की प्रगति भी बाधित हुई है. हालांकि, पिछले हफ्ते अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तरफ से सोशल मीडिया पर व्यक्त सकारात्मक बयानों से माहौल कुछ सुधरा है. दोनों देशों ने पहले सितंबर-अक्टूबर तक समझौते के पहले चरण को संपन्न करने की मंशा जताई थी. चलिए एक नजर मारते हैं कि कब-कब और कैसे भारत-अमेरिका के रिश्तों में उतार-चढ़ाव देखने को मिले.
भारत-अमेरिका के व्यापारिक संबंधों में उतार-चढ़ाव की पूरी कहानी.
16 सितंबर 2025 को नई दिल्ली में नई व्यापार वार्ता होगी.
26-29 मार्च: नई दिल्ली में पहली आमने-सामने की BTA (बाइलेट्रल ट्रेड एग्रीमेंट यानीद्विपक्षीय व्यापार समझौता) वार्ता.
2 अप्रैल: ट्रंप की लिब्रेशन डे की घोषणा. इसके तहत सभी देशों पर 10% बेसलाइन टैरिफ. भारत पर 25 फीसदी बेसिक टैरिफ.
5 अप्रैल: 10% बेसिक टैरिफ वैश्विक स्तर पर लागू. भारत पर 25 फीसदी.
21 अप्रैल: उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की
23-25 अप्रैल: वाशिंगटन में दूसरी ट्रेड डील पर आमने-सामने की वार्ता.
16-22 मई: पीयूष गोयल ने वाशिंगटन में व्यापार प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया.
4-10 जून: अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल की नई दिल्ली यात्रा 2 दिनों से बढ़ाकर 6 दिन कर दी गई.
14-18 जुलाई: वाशिंगटन में पांचवें दौर की वार्ता. अर्ली हार्वेस्ट समझौता तकनीकी रूप से तैयार मगर ट्रंप प की मंजरी का इंतजार.
31 जुलाई: ट्रंप ने 7 अगस्त से 25% टैरिफ लगाने की घोषणा की.
6 अगस्त: ट्रंप ने 25% टैरिफ लगाने वाले एक और आदेश पर हस्ताक्षर किए. यह अतिरिक्त टैरिफ 27 अगस्त से लागू.
25 अगस्त को होने वाली छठे दौर की बीटीए वार्ता स्थगित.
सारांश:
भारत और अमेरिका के बीच चल रहे टैरिफ विवाद को खत्म करने के लिए नई ट्रेड डील पर बातचीत शुरू हो गई है। बीते पाँच महीनों में कई दौर की चर्चाओं के बाद अब समाधान की उम्मीद जताई जा रही है।