जालंधर 17 सितंबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) : शहर में उस समय भगदड़ मच गई ट्रैफिक पुलिस ने अचानक अनाउंसमेंट कर दी। दरअसल, अवतार नगर रोड़ और रिजेंट पार्क से झंडिया वाले पीर रोड़ (नो टॉलरेंस रोड़) पर सड़क पर गलत ढंग से खड़ी गाड़ियों के ऑनलाइन चालान काटे। इसके अलावा पुलिस ने एक स्टोर के बाहर खड़े दो पहिया वाहनों पर भी एक्शन लिया और अनाउंसमेंट करके भविष्य में इस तरह गाड़ियां न खड़ी करने के चेतावनी दी।
जोन इंचार्ज सुखजिंदर सिंह के नेतृत्व में ट्रैफिक पुलिस ने रिजेंट पार्क से झंडिया वाले पीर रोड पर नो पार्किंग के बोर्ड लगे होने के बावजूद खड़ी पाई गाडियों के चालान काटे। उक्त रोड पर लाइनों में गाड़ियां खड़ी की हुई थी। पुलिस की मानें तो पहले भी इस रोड़ पर एक्शन लिया गया था लेकिन लोग दोबारा से नो पार्किंग में गाड़ियां खड़ी करके चले जाते है जिसके कारण जाम की स्थिती बनती है। वहीं अवतार नगर रोड़ पर एक ऑन लाइन शॉपिंग स्टोर के बाहर पार्किंग होने के बावजूजद दो भारी गिनती में दो पहिया वाहन खड़े मिले जिसकी पुलिस ने वीडियो बनानी शुरू की तो अंदर से डिलिवरी ब्वॉय अपने अपने बाइक हटाने लगे लेकिन पुलिस ने अधिकतर बाइक्स के चालान काटे।इंस्पैक्टर सुखजिंदर सिंह का कहना है कि आने वाले समय में इस रोड़ पर चैकिंग जारी रहेगी और अगर किसी ने नो पार्किंग जोन या फिर नो टालरेंस रोड पर वाहन खड़े किए तो उनके चालान किए जाएंगे।
फुटपाल चौक पर नगर निगम का सड़क पर खड़ा टैंकर बना मुसीबत
मंगलवार को सुबह से लेकर देर शाम तक फुटबाल चौक पर नगर निगम का पानी वाला टैंकर ट्रैफिक पुलिस और राहगीरों के लिए मुसीबत बना खड़ा रहा। टैंकर के कारण जाम भी लगता रहा जिसे हटाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने निगम के अधिकारियों से संर्पक भी किया लेकिन देर शाम तक टैंकर को नहीं हटाया गया जिसके कारण लोगों के साथ साथ ट्रैफिक पुलिस भी परेशान होती रही।