जालंधर 17 सितंबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस (आरटीओ) में तैनात ए.टी.ओ. विशाल गोयल का बीती रात पंजाब सरकार ने अमृतसर तबादला कर दिया। हालांकि, सुबह वे छुट्टी पर चले गए, जिसके चलते उनसे संबंधित सभी कामकाज ठप हो गए। आर.टी.ओ. कार्यालय में आने वाले लोगों को आज भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। ऑनलाइन ट्रैफिक चालानों का निपटारा नहीं हो सका क्योंकि ऑनलाइन चालान पहले एटीओ की आईडी से वेरीफाई होते हैं, उसके बाद ही जुर्माने का भुगतान संभव होता है। इसी तरह, ड्राइविंग लाइसैंस की अप्रूवल प्रक्रिया भी रुक गई।

ए.टी.ओ. के रीलिव न होने के कारण आई.डी. किसी अन्य अधिकारी को ट्रांसफर न होने के कारण लोग दिनभर इधर-उधर भटकते रहे। लोगों ने नाराजगी जताई कि अगर सरकार ने तबादला कर दिया था तो ए.टी.ओ. को या तो तुरंत रिलीव होना चाहिए था या फिर जनता के कार्यों को प्राथमिकता देनी चाहिए थी। गौरतलब है कि सरकार ने फिलहाल किसी नए अधिकारी की नियुक्ति नहीं की है। आने वाले दिनों में ए.टी.ओ. कमलेश रानी यह कार्यभार संभालेंगी, लेकिन जब तक उनकी आई.डी. जनरेट नहीं होती, तब तक वे भी किसी तरह का काम नहीं कर पाएंगी।

PunjabKesari

इस संबंध में आर.टी.ओ. अमनपाल सिंह ने बताया कि आज उन्होंने चंडीगढ़ में हुई मीटिंग के दौरान जालंधर जिला को 2 ए.टी.ओ. देने का मामला उठाया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले दिनों में सरकार नए ए.टी.ओ. की तैनाती को लेकर फैसला करेगी, जिसके बाद सभी कार्य सुचारू रूप से शुरू हो जाएंगे। वहीं जनता की बढ़ती मुश्किलों और रुके कामों ने एक बार फिर सरकारी तंत्र की व्यवस्थागत खामियों को उजागर कर दिया है।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *