नई दिल्ली 17 सितंबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) : राहुल द्रविड़ ने राजस्थान रॉयल्स का हेड कोच बनने के ठीक एक साल बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया. यानी आईपीएल 2026 से पहले राजस्थान रॉयल्स को नया कोच तलाशना होगा. क्रिकेट फैंस के लिए ये खबर किसी झटके से कम नहीं थी. द्रविड़ टी-20 विश्व कप विजेता कोच हैं. भारत को वर्ल्ड चैंपियन बनाकर आ रहे थे. अब जब उन्होंने राजस्थान रॉयल्स से अपना नाता तोड़ दिया है तो कई दूसरी फ्रैंचाइजी उन्हें अपने साथ जोड़ने के लिए बेकरार है.

चलिए आपको उन 3 टीम के बारे में बताते हैं जो राहुल द्रविड़ को कोच बनाने की लाइन में हैं.

1. कोलकाता नाइटराइडर्स
राजस्थान रॉयल्स के अलावा कोलकाता नाइटराइडर्स एकमात्र ऐसी टीम है, जिसके पास फिलहाल कोई हेड कोच नहीं है. चंद्रकांत पंडित साल 2025 में टाइटल डिफेंड नहीं कर पाए. कई प्लेयर्स भी उनसे खुश नहीं थे इसलिए उन्हें पद से हटा दिया गया. अब तीन बार की चैंपियन टीम हेड कोच की तलाश में है, ऐसे में उन्हें द्रविड़ से बेहतर नाम मिलने की संभावना कम ही है.

2. लखनऊ सुपर जायंट्स
जब से जस्टिन लैंगर ने दो साल पहले लखनऊ सुपरजायंट्स की कमान संभाली है तो तब से टीम प्लेऑफ में पहुंचने में नाकाम रही है. मालिक संजीव गोयनका ने आईपीएल 2025 से पहले जहीर खान को टीम का मेंटॉर बनाया, लेकिन वह भी जादू चलाने में असफल ही रहे. अब जब राहुल द्रविड़ किसी टीम के साथ नहीं जुड़े हैं तो हो सकता है कि लखनऊ फ्रैंचाइजी उन्हें साइन करने की कोशिश करें. हालांकि इसकी संभावना कम ही नजर आती है.

3. दिल्ली कैपिटल्स
दिल्ली कैपिटल्स के साथ राहुर द्रविड़ पहले भी काम कर चुके हैं और 2016 सीजन में उनके मेंटॉर भी रहे हैं. दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच हेमंग बदानी ज्यादा अनुभवी नहीं हैं और द्रविड़ के साथ शानदार शुरुआत के बाद 2025 में प्लेऑफ में न पहुंच पाना एक बड़ा बदलाव ला सकता है.

सारांश:
तीन IPL टीमें राहुल द्रविड़ को अपना नया हेड कोच बनाने के लिए तैयार हैं और इसके लिए वे बड़े बजट का उपयोग करने को तैयार हैं।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *