नई दिल्ली 17 सितंबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) . भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म ड्रीम 11 के बाहर निकलने के बाद मंगलवार को अपोलो टायर्स को ढाई साल के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का नया जर्सी स्पॉन्सर बनाने की घोषणा की. सरकार द्वारा पेश किए गए नए कानून के तहत ड्रीम 11 सहित वास्तविक धनराशि वाले गेमिंग मंच पर प्रतिबंध लगाने के बाद बीसीसीआई के पास टीम की जर्सी के लिए कोई प्रायोजक नहीं था. भारतीय टीम दुबई में एशिया कप में बिना किसी जर्सी स्पॉन्सर के खेल रही है.
बीसीसीआई ने यहां जारी बयान में कहा, ‘‘ बीसीसीआई आज भारतीय टीम के नए प्रमुख प्रायोजक के रूप में वैश्विक टायर उद्योग में अग्रणी अपोलो टायर्स के साथ एक ऐतिहासिक साझेदारी की घोषणा करता है. यह अपोलो टायर्स का भारतीय क्रिकेट से जुड़ा पहला करार है. यह देश के बेहद लोकप्रिय खेल के साथ जुड़ने का एक रणनीतिक कदम है.
बीसीसीआई को कितने ज्यादा पैसे मिलेंगे
विश्वसनीय रूप से पता चला है कि यह सौदा मार्च 2028 तक चलेगा. सूत्रों के मुताबिक इस सौदे की कीमत 579 करोड़ रुपये है. यह ड्रीम 11 के साथ इसी अवधि के लिए हुए 358 करोड़ रुपये के समझौते से ज्यादा है. इसका मतलब है कि इस डील में बीसीसीआई को 221 करोड़ का फायदा हुआ है. ड्रीम 11 और अपोले टायर्स की डील में इतने ही पैसों का अंतर है. टायर क्षेत्र की इस बड़ी कंपनी के साथ हुए इस सौदे में 121 द्विपक्षीय मैच और 21 आईसीसी मैच शामिल हैं.
बीसीसीआई ने कहा, ‘‘यह समझौता ढाई साल की अवधि के लिए मार्च 2028 में खत्म होगा. इस समझौते की शर्तों के अनुसार, अपोलो टायर्स का लोगो सारे फॉर्मेट में भारतीय पुरुष और महिला टीमों की जर्सी पर दिखाई देगा. यह साझेदारी ड्रीम11 के पिछले प्रायोजन का स्थान लेगी.’’
ड्रीम 11 ने हाल ही में ‘ऑनलाइन गेमिंग अधिनियम 2025 के प्रचार और विनिमयन’ के कारण अपने वास्तविक धन वाले गेम बंद कर दिए हैं. अधिनियम में कहा गया है कि ‘‘कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन मनी गेमिंग सेवाओं की पेशकश, सहायता, उकसाना, प्रेरित, लिप्त या संलग्न नहीं होगा और न ही किसी ऐसे विज्ञापन में शामिल होगा जो प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से किसी भी व्यक्ति को कोई भी ऑनलाइन मनी गेम खेलने के लिए प्रोत्साहित करता हो
सारांश:
ड्रीम11 और अपोलो टायर्स के बीच स्पॉन्सरशिप डील में अंतर रहा, लेकिन नए स्पॉन्सर के साथ BCCI को 200 करोड़ से ज्यादा का फायदा हुआ है।