नई दिल्ली 17 सितंबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) . बॉलीवुड के पावर कपल अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन को लेकर पिछले साल से लगातार तलाक की अफवाहें उड़ती रही हैं. बॉलीवुड के सबसे चर्चित और खूबसूरत कपल में शुमार अभिषेक और ऐश्वर्या को लेकर कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि ऐश्वर्या अपने मां के घर रह रही हैं. दोनों के रिश्ते में खटास आ चुकी है और ऐश्वर्या ने ससुराल से दूरी बना ली है और इसलिए ये शादी खत्म होने के कगार पर है. पिछले साल ये खबरें छाई रहीं, हालांकि ऐश्वर्या ने 78वां कान्स फिल्म फेस्टिवल में सिंदूर ले मांग भरकर ये संदेश लोगों के दिया कि जैसे सोचा जा रहा है, वैसा कुछ नहीं है. हाल ही में अब इस पूरे विवाद पर मशहूर ऐड फिल्ममेकर प्रह्लाद कक्कड़ ने चुप्पी तोड़ी और इस रिश्ते का सच्चाई बयां की है.
ऐश्वर्या और अभिषेक की प्रेम कहानी 2007 में शुरू हुई थी, जब दोनों ने ‘उमराव जान’ और ‘गुरु’ जैसी फिल्मों में एक साथ काम किया. इसके बाद दोनों ने शादी कर ली और पिछले 18 सालों पति-पत्नी के रिश्ते में बंधे हैं. बेटी आराध्या के जन्म के बाद ऐश्वर्या ने फिल्मों में अपने काम को सीमित कर लिया. हाल ही में प्रह्लाद कक्कड़ दोनों के तलाक की अफवाहों पर बात की.
तलाक का क्या है सच?
विक्की लालवानी के साथ हाल ही में एक बातचीत के दौरान बच्चन परिवार के बहू-बेटे के टूटते रिश्ते की खबरों और सास-ननद के साथ घर की बहू ऐश्वर्या के रिश्ते पर बात की. प्रह्लाद कक्कड़ ने तलाक के दावों को ‘बकवास’ करार दिया.
‘हां वो मां के पास आती है…’
ऐश्वर्या राय को उनके मॉडलिंग दिनों से जानने वाले प्रह्लाद कक्कड़ ने इन अफवाहों का जोरदार खंडन किया. उन्होंने कहा- ‘मैं उसी बिल्डिंग में रहता हूं जहां ऐश्वर्या की मां रहती हैं. मुझे पता है वह वहां क्यों जाती हैं. उनकी मां की तबीयत ठीक नहीं रहती, इसलिए वह समय निकालकर मां के पास जाती हैं. बेटी को स्कूल छोड़ने और लेने के बीच वह खाली वक्त में अपनी मां से मिलने चली जाती हैं. इसमें तलाक जैसी किसी बात का कोई सच नहीं है.’
सासू मां से मिलने जाते हैं जूनियर बी
प्रह्लाद कक्कड़ ने आगे यह भी बताया कि अक्सर अभिषेक बच्चन भी ऐश्वर्या के साथ अपनी सास से मिलने जाते थे. उन्होंने कहा- ‘कभी-कभी अभिषेक भी ऐश्वर्या के साथ अपनी सास से मिलने आते थे. अगर सच में रिश्ते में दरार होती तो ऐसा कभी नहीं होता.’
सास-ननद से है ऐश्वर्या की खटपट
जब उनसे ये पूछा गया कि कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐश्वर्या के रिश्ते सास जया बच्चन और ननद श्वेता बच्चन नंदा से अच्छे नहीं हैं, तो उन्होंने कहा- ‘तो क्या हुआ? वह इस घर की बहू हैं और घर को चलाती हैं. इसमें कोई समस्या नहीं है. लोग बेवजह अफवाहें उड़ाते हैं. सच तो यह है कि ऐश्वर्या अपनी गरिमा बनाए रखती हैं और कभी भी इन मुद्दों पर प्रतिक्रिया नहीं देतीं. लोगों के इसलिए ज्यादा खलता है.’
निजी जिंदगी पर चुप्पी उनकी सबसे बड़ी ताकत
दिलचस्प बात यह है कि इन तमाम अफवाहों पर अब तक न तो अभिषेक बच्चन और न ही ऐश्वर्या राय बच्चन ने कोई आधिकारिक बयान दिया है. प्रह्लाद कक्कड़ का मानना है कि यही उनकी सबसे बड़ी ताकत है. उन्होंने कहा- ‘जब सब ठीक है तो वो क्यों बयान दे, क्यों सफाई दे. लोग तो कुछ भी बोलते हैं. ऐश्वर्या ने हमेशा अपनी गरिमा बनाए रखी है और यही उनकी पहचान है’.
सारांश:
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय तलाक की अफवाहों पर प्रह्लाद कक्कड़ ने सफाई दी। उन्होंने सास जया और ननद श्वेता के संदर्भ में भी अपनी प्रतिक्रिया साझा की।