18 सितंबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) अमेरिका के सबसे बड़े टीवी नेटवर्क्स में से एक ABC ने अपने लोकप्रिय लेट-नाइट शो जिमी किमेल लाइव को अनिश्चितकाल के लिए सस्पेंड कर दिया है. डिज्नी के स्वामित्व वाले इस शो की मेजबानी मशहूर कॉमेडियन जिमी किमेल 2003 से कर रहे थे. यह शो सेलिब्रिटी इंटरव्यू, व्यंग्य और राजनीतिक टिप्पणियों के जरिए लाखों दर्शकों को आकर्षित करता था. यह बड़ा कदम तब उठाया गया जब किमेल ने अपने मोनोलॉग में कंजरवेटिव एक्टिविस्ट चार्ली किर्क की हत्या पर तीखी टिप्पणी की. 31 वर्षीय किर्क, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीबी माने जाते थे और टर्निंग प्वाइंट यूएसए के संस्थापक थे. पिछले हफ्ते यूनिवर्सिटी ऑफ यूटा में भाषण के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
किमेल ने लगातार दो रात अपने शो में इस घटना पर MAGA (Make America Great Again) समर्थकों और ट्रंप पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि डोनाल्ड ट्रंप की पार्टी रिपब्लिकन हत्यारे टायलर रॉबिन्सन को अपनी विचारधारा से अलग दिखाने की कोशिश कर रही है. किमेल ने यहां तक कहा कि ‘कई MAGA समर्थक किर्क की हत्या का राजनीतिक फायदा उठाने में जुटे हैं.’ उनकी टिप्पणियों पर तीखी प्रतिक्रिया सामने आई. अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस पर हमला बोलते हुए किमेल ने कहा कि उनका बयान ‘पूरी तरह बकवास’ है, जिसमें उन्होंने अतिवादी हिंसा का ठीकरा वामपंथ पर फोड़ा था. किमेल ने सीधे 6 जनवरी 2021 को कैपिटल हिल पर हुए हमले का उदाहरण दिया.
झूठ फैलाने का लगा आरोप
किमेल ने ट्रंप पर भी तंज कसा, जिन्होंने किर्क की मौत पर बयान देते समय व्हाइट हाउस में ग्रैंड बॉलरूम बनाने की योजना का जिक्र किया. किमेल ने कहा, ‘यह दुख मनाने का तरीका नहीं, यह चार साल के बच्चे की तरह गोल्डफिश के लिए शोक मनाना है.’ इन टिप्पणियों के बाद अमेरिका में राजनीतिक हलचल तेज हो गई. फेडरल कम्युनिकेशंस कमीशन (FCC) के चेयर ब्रेंडन कार ने किमेल पर ‘झूठ फैलाने’ का आरोप लगाया और प्रसारकों को चेतावनी दी कि शो प्रसारित करने पर लाइसेंस तक रद्द किया जा सकता है. इसके बाद संबंधित प्रसारकों ने शो को बंद करने का ऐलान किया.
शो बंद होने पर क्या बोले ट्रंप?
आखिरकार, ABC ने बुधवार को पुष्टि की कि शो को अनिश्चितकाल के लिए सस्पेंड कर दिया गया है. न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, यह फैसला डिज्नी के सीईओ रॉबर्ट आइगर और टेलीविजन प्रमुख डाना वॉल्डन ने लिया. डेमोक्रेट्स ने इस फैसले को सेंसरशिप बताया. सीनेट माइनॉरिटी लीडर चक शूमर ने कहा कि ‘यह रूस और चीन जैसी तानाशाही पद्धति है.’ वहीं, डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर इस कदम का स्वागत करते हुए किमेल को ‘जीरो टैलेंट’ बताया और अन्य लेट-नाइट होस्ट्स पर भी हमला बोला. ट्रंप ने कहा, ‘एबीसी को बधाई कि आखिरकार उन्होंने वो करने का साहस दिखाया जो करना ज़रूरी था. किमेल में जरा भी प्रतिभा नहीं है.’