22 सितंबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) : पाकिस्तान की बात ही अलग है, वो कब और क्या कर बैठे, इसके बारे में कुछ कहा ही नहीं जा सकता. भारत ने उसके यहां मौजूद आतंकी ठिकानों पर मिसाइलें दागीं, तो उसने अपने ही देश के लोगों पर बमबारी कर डाली. ऐसा नहीं है कि ये कोई बिना सोची-समझी रणनीति थी, पाकिस्तान ऐसा करता आया है. उसने पहले भी अपने देश के अशांत इलाकों पर ऐसे हमले किए हैं. हालांकि इस बार उसने हमने के लिए जो विमान इस्तेमाल किया है, वो बड़ा बवाल खड़ा कर सकता है.

पाकिस्तानी सेना की ओर से चीनी लड़ाकू विमान JF-17 थंडर से खैबर पख्तूनख्वाह के खैबर जिले में सोते हुए लोगों पर बमबारी की गई. इसमें कई नागरिकों की मौत और घायल होने की खबरें हैं और ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं. बताया जा रहा है ये कार्रवाई इतनी भीषण थी कि एक पूरा इलाका ही मलबे में तब्दील हो गया है और लोगों को इससे निकाला जा रहा है.

चीनी विमान से अपने लोगों पर ठोके बम

पाकिस्तानी सेना ने जिस जेएफ-17 थंडर से यह कार्रवाई की है, वो विमान चीन और पाकिस्तान की संयुक्त परियोजना का हिस्सा है. इस विमान का इस्तेमाल किया भी गया, तो खैबर-पख्तूख्वा इलाके में लोगों पर बमबारी करने के लिए, जिससे वहां तबाही मच गई है. ये बात अहम इसलिए हो जाती है क्योंकि चीन-पाकिस्तान के आर्थिक गलियारे यानि CPEC की मुख्य सड़क और रेल परियोजनाएं इसी इलाके से होकर गुजरती हैं. विद्रोही पहले से ही इसका विरोध करते आए हैं और अब पाकिस्तानी सेना की ये कार्रवाई उन्हें और भी ज्यादा भड़का सकती हैं.

पाकिस्तान कराएगा चीन का नुकसान?
चीन और पाकिस्तान की दोस्ती सिर्फ फायदे पर टिकी है. चीन का पाकिस्तान में एक बड़ा प्रोजेक्ट CPEC है. जिसके तहत वो सड़क और रेल परियोजनाएं तैयार कर रहा है. ये प्रोजेक्ट बलूचिस्तान, सिंध, पंजाब और खैबर पख्तूनख्वाह से होकर गुजरता है. ग्वादर पोर्ट बलूचिस्तान से शुरू होकर कराची – लाहौर – इस्लामाबाद – खैबर पख्तूनख्वाह से होता हुआ खुंजराब पास यानि गिलगिट बाल्टिस्तान से चीनी सीमा तक जाता है. इसमें डेरा इस्माइल खान हवेलियन CPEC के अहम पड़ाव हैं, जो खैबर-पख्तूनख्वा में ही पड़ते हैं. ऐसे में इस इलाके की सुरक्षा बेहद अहम है. जब पाकिस्तान पहले से ही अशांत इस इलाके में चीनी एयरक्राफ्ट से बमबारी करेगा, तो पहले से ही नाराज लोगों में और असंतोष बढ़ेगा. ये इलाका मुख्य रूप से तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के प्रभाव वाला है, जो पाकिस्तानी सरकार से नाराज गुट है. वो कभी चाहता कि इस इलाके में कोई ऐसी योजना आए, इस बीच ये कार्रवाई आग में घी डालने का काम कर सकती है.

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *