नई दिल्ली 23 सितंबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) . फराह खान फिल्मों से भले दूर हैं, लेकिन यूट्यूब में अपने कुकिंग व्लॉग्स के जरिए लाइमलाइट लूट रही हैं. ब्लॉग्स में उनके साथ उनके शेफ दिलीप भी खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. सेलेब्स की रसोई से रूबरू कराने वालीं फराह हाल ही में दिल्ली में ऋद्धिमा कपूर साहनी के घर पहुंचीं. यहां उन्होंने ऋद्धिमा और उनकी बेटी समायरा के साथ खास पलों को शेयर किया. इस बातचीत में उन्होंने ऋषि कपूर को याद करते हुए कई भावुक और मजेदार पल साझा किए.
ऋषि कपूर और नीतू कपूर की लाडली ऋद्धिमा कपूर साहनी जल्द ही कपिल शर्मा के साथ बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. फराह खान उनके घर पहुंची तो कई पुरानी यादों को दोनों ने याद किया.
जब पहली बार समायरा से दूर हुईं ऋद्धिमा
ऋद्धिमा ने इस बातचीत में बताया कि क्यों और कब उन्हें अपनी बेटी को एक दो दिन नहीं बल्कि 45 दिनों के लिए छोड़ना पड़ा था. ऋद्धिमा ने कहा- ‘तीन साल तक मैंने समायरा को कभी अकेला नहीं छोड़ा. लेकिन कोविड से पहले, जब उनका कैंसर डिटेक्ट हुआ था, तब मैं पहली बार समायरा से दूर गई जब पापा (ऋषि कपूर) बीमार हो गए थे.’
ऋषि कपूर का दर्द जानकर फूट-फूटकर रोई थीं फराह
फराह खान ने बताया कि जब उन्हें ऋषि कपूर के कैंसर (ल्यूकेमिया) की खबर मिली तो वह बेहद भावुक हो गईं. उन्होंने कहा, ‘मैंने तुरंत चिंटू को फोन किया और रोने लगी. लेकिन वो हमेशा की तरह पॉजिटिव थे. उन्होंने कहा, ‘अरे चुप बैठ यार, होता रहता है, कुछ नहीं है, मैं ठीक हो जाऊंगा.’
सेट पर ऋषि कपूर से टकराव
फराह ने ऋषि कपूर के साथ अपनी पहली फिल्म ‘हम दोनों’ (1991) के सेट पर एक मजेदार किस्सा भी साझा किया. उन्होंने बताया, ‘चिंटू जी ने मुझे सेट पर डराने की कोशिश की, लेकिन मैंने भी उन्हें जवाब दिया. एक बार आप उनसे पलटकर बात कर लो, फिर वह ठीक हो जाते हैं.’ फराह ने यह भी बताया कि ऋषि ने उनके पिता के साथ फिल्म ‘रफूचक्कर’ में काम किया था.
सारांश:
फराह खान ने ऋषि कपूर की याद में अपनी भावनाओं को रोक नहीं पाया और फूट-फूटकर रो पड़ीं। सुपरस्टार की एक खास बात ने उनके और कई लोगों में नई उम्मीदें जगाई।