नई दिल्ली 25 सितंबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) एशिया कप 2025 में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहे. फाइनल से ठीक पहले एकबार फिर भारतीय क्रिकेट बोर्ड और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड आमने-सामने आ चुके हैं. बीसीसीआई ने आईसीसी से साहिबजादा फरहान और हारिस रऊफ की शिकायत की तो पीसीबी ने जवाबी कार्रवाई में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव की शिकायत कर दी.

सूर्या से मांगा गया जवाब
14 सितंबर को हुए मैच के बाद पुरस्कार समारोह और प्रेस कांफ्रेंस में दिए गए बयान पर सूर्यकुमार से दूसरे मैच रेफरी रिची रिचर्डसन ने जवाब मांगा है. पीसीबी ने सूर्यकुमार यादव को लेकर आईसीसी से दो शिकायत की थी. आईसीसी ने पीसीबी की शिकायत पर दो रिपोर्ट मैच रेफरी रिची रिचर्डसन को भेजी हैं, जिसके बाद उनकी तरफ से भारतीय टीम को एक मेल किया गया है.

मेल में क्या-क्या लिखा है?
रिचर्डसन ने जो मेल किया है, उसमें लिखा है- मुझे आईसीसी ने दो रिपोर्ट हैंडल करने को भेजी हैं. सारी रिपोर्ट को देखने और सबूतों को जांचने के बाद मैं इस नतीजे पर पहुंचा हूं कि सूर्या के बयान से खेल की छवि को धक्का लगा है. इससे उनके खिलाफ आरोप बनता है.

आरोप नहीं माने तो होगी सुनवाई
इतना ही नहीं इस मेल में ये भी लिखा है कि अगर सूर्यकुमार यादव इन आरोपों को नहीं मानते हैं तो इस पर सुनवाई होगी. उस सुनवाई में रिची रिचर्डसन के अलावा सूर्यकुमार यादव और पीसीबी प्रतिनिधि शामिल होंगे.

क्या सूर्या के खिलाफ होगी कार्रवाई?
14 सितंबर को पाकिस्तान पर मिली जीत को ऑपरेशन सिंदूर में शामिल भारतीय सशस्त्र बलों को समर्पित करते हुए पहलगाम आतंकवादी हमले के पीड़ितों के प्रति एकजुटता दिखाई थी. पीसीबी ने आरोप लगाया है कि सूर्यकुमार की टिप्पणी राजनीतिक थी. अभी तकनीकी तौर पर यह देखना होगा कि शिकायत कब दर्ज कराई गई है क्योंकि टिप्पणी के सात दिन के भीतर ही शिकायत की जा सकती थी. आईसीसी के अनुशासनात्मक प्रक्रिया के अनुसार, अनुच्छेद 1.3 कहता है, ‘सभी रिपोर्ट संबंधित इंटरनेशनल मैच के खत्म होने के सात दिन के भीतर-भीतर दर्ज कराई जानी चाहिए. अगर सूर्यकुमार यादव आरोपों का विरोध करते हैं, तो रिचर्डसन, सूर्या और एक PCB प्रतिनिधि की उपस्थिति में एक औपचारिक सुनवाई होगी.

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *