नई दिल्ली 25 सितंबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) . भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 अक्टूबर से खेली जाने वाली घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. भारतीय टेस्ट स्क्वॉड से कई बड़े खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है. इनमें कई खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो चोट की वजह से टीम में सेलेक्ट नहीं हो सके. जबकि कई ऐसे भी हैं जिन्हें इंग्लैंड दौरे पर मौका मिला लेकिन वो इसे भुनाने में नाकाम रहे. इंग्लैंड दौरे पर आठ साल बाद भारतीय टेस्ट टीम में वापसी करने वाले करुण नायर को वेस्टइंडीज के खिलाफ चुनी गई टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया है.नायर इंग्लैंड में सिर्फ एक हाफ सेंचुरी लगा सके थे. जिसके बाद उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर ने कहा कि करुण से इंग्लैंड में ज्यादा की उम्मीद थी लेकिन वह खरा नहीं उतर सके.
अभिमन्यु ईश्वरन को इंग्लैंड दौरे पर बैकअप ओपनर के तौर पर ले जाया गया था.लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्हें बाहर कर दिया गया है. ईश्वरन इससे पहले भी टीम इंडिया के साथ विदेश का दौरा कर चुके हैं लेकिन उन्हें अंतिम एकादश में शामिल नहीं किया गया. पिछले 4 साल से अपनी बारी का इंतजार रहे अभिमन्यु ईश्वरन को इंग्लैंड में डेब्यू की उम्मीद थी लेकिन ऐसा नहीं हो सका. वो हमेशा टीम के साथ ट्रैवल करते रहे. नेट्स पर मेहनत करते रहे. और मैदान पर पसीना इस उम्मीद के साथ बहाते रहे कि शायद कभी टीम मैनेजमेंट का मन बदल जाए . मन तो बदला पर खिलाने के लिए नहीं टीम से बाहर करने के लिए
सरफराज खान के 30 तक फिट होने की आई थी खबर
सरफराज खान को जब इंग्लैंड दौरे के लिए नहीं चुना गया था तो खूब हो हल्ला हुआ. क्योंकि उन्हें बिना किसी बात के टीम से बाहर कर दिया गया. उसके बाद सरफराज चोटिल हो गए. लेकिन टीम चयन से पहले यह खबर आई कि वह 30 सितंबर तक फिट हो जाएंगे और उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया में जगह मिल जाएगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं.चयनकर्ताओं ने उन्हें फिर टीम से बाहर रखा.
3 खिलाड़ियों को चोटिल होने की वजह से नहीं मिली जगह
नियमित उपकप्तान ऋषभ पंत अभी तक पूरी तरह फिट नहीं हुए हैं. और चयन के लिए उपलब्ध नहीं है. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दौरान पंत के पैर में फ्रेक्चर हो गया था. अगरकर को उम्मीद है कि वह नवंबर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज तक पूरी तरह फिट हो जाएंगे.तेज गेंदबाज आकाश दीप सिंह ने इंग्लैंड में शानदार गेंदबाजी की थी. फिलहाल आकाश दीप चोटिल हैं जिसकी वजह से उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली. आकाश दीप इस समय बैंगलुरु में हैं जहां वह अपनी चोट का इलाज एनसीए में करा रहे हैं.चोट की वजह से आकाश दीप दलीप ट्रॉफी में भी नहीं खेले थे.इसे किस्मत का मारा ही कहा जाएगा कि सरफराज और पंत के अलावा आकाश दीप चोट की वजह से टीम से बाहर हैं.