नई दिल्ली 30 सितंबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) . दशहरा के मौके पर बॉलीवुड और साउथ से दो बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं. बॉलीवुड से जहां करण जौहर कीएक बड़ बजट की फुल फैमिली मसाला एंटरटेनर फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक दे रही हैं. वहीं साउथ से एक फुल पावर पैक्ड एक्शन मूवी रिलीज हो रही है जिसका फैंस को सालों से इंतजार था. ये दो फिल्में जो इस हफ्तें थिएटर्स में टकराने वाली हैं- वो सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी और कांतारा चैप्टर 1 है. इन दोनों ही फिल्मों के लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है.
सबसे पहले बात करते हैं करण जौहर की फैमिली एंटरटेनर फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी की. इस फिल्म में जाह्नवी कपूर, वरुण धवन, सान्या मल्होत्रा और रोहित सराफ अहम किरदारों में नजर आने वाले हैं. फिल्म मुख्य तौर पर एक रोमांटिक कॉमेडी है. अब ये देखना दिलचस्प होने वाला है कि क्या एक लाइट हार्टेड कॉमेडी फिल्म एक हाई ऑक्टेन एक्शन फिल्म को टक्कर दे पाती है या नहीं.
एडवांस बुकिंग में भारी पड़ी कांतारा
अब अगर एडवांस बुकिंग की बात करें तो सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी की एडवांस बुकिंग का कलेक्शन अबतक कुछ खास नहीं रहा है. अब तक के आंकड़ों को देखते हुए अनुमान लगाया जा सकता है कि फिल्म कुछ 10.50 से 12.50 करोड़ के कलेक्शन के साथ ओपनिंग कर सकती है. फिल्म को प्रमोशन और बड़े बैनर के नाम का फायदा मिलने के कयास लगाए जा रहे हैं. फिल्म के अबतक सिर्फ 4,500 टिकट ही बिके हैं.
सारांश:
कांतारा चैप्टर 1 और वरुण-दिव्यांका की नई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर टकराएंगी। एडवांस बुकिंग में दोनों फिल्मों की प्रतिस्पर्धा तेज है, और पहले आंकड़ों के अनुसार कमाई के बड़े आंकड़े सामने आ रहे हैं।