06 अक्टूबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) अमेरिका में भारतीय मूल के नागरिकों के खिलाफ हिंसक वारदातें थमने के बजाय बढ़ती ही जा रही हैं. इससे जुड़ा हुआ नया मामला पेंसिलवेनिया के पिट्सबर्ग से सामने आया है. यहां रहने वाला 51 साल के राकेश एहगाबन नाम के मोटल मालिक की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई. यह घटना शुक्रवार रात को हुई, जब वे अपने मोटल के बाहर किसी झगड़े की आवाज सुनकर देखने निकले थे.
इस मामले के आरोपी की पहचान 37 साल के स्टैनली यूजीन वेस्ट के रूप में हुई है, जो हत्या से पहले ही दो हफ्तों से उसी मोटल में रह रहा था. चूंकि घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, इसलिए उसकी पहचान भी हो गई. मोटल मालिक राकेश को मौत के घाट उतारने के बाद आरोपी बड़े ही आराम से वहां से निकला और यू हॉल वैन से निकलकर भाग गया.
भाई, तुम ठीक तो हो ?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राकेश ने बाहर जब झगड़े की आवाज सुनी तो बाहर जाकर आरोपी से पूछा- ‘भाई, क्या तुम ठीक हो?’ इतना सुनते ही आरोपी ने अचानक बंदूक निकाल ली और उनके सिर पर सीधा गोली चला दी. राकेश की मौके पर ही मौत हो गई और ये पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस के मुताबिक हत्या से कुछ ही देर पहले ही वेस्ट ने अपनी महिला साथी पर भी गोली चलाई थी. महिला अपनी कार में बच्चे के साथ बैठी थी, जब आरोपी ने आकर उसके गले में गोली मार दी. बुरी तरह से घायल महिला किसी तरह खुद ही कार चलाकर ऑटो सर्विस सेंटर पहुंची और मदद मांगी. इसके बाद उसे अस्पताल तो पहुंचाया गया लेकिन उसकी हालत अब भी नाजुक है.
पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़ा
भारतीय मूल के मोटल मैनेजर को मौत के घाट उतारने के बाद आरोपी वेस्ट यू-हॉल वैन में बैठा और वहां से फरार हो गया. वारदात के बाद पुलिस ने वेस्ट को पिट्सबर्ग के ईस्ट हिल्स इलाके में ट्रैक किया और उसे पकड़ने पहुंची पुलिस पर भी उसने गोलियां चलाईं. जवाबी कार्रवाई में पुलिसवाला भी जख्मी हो गया, जबकि वेस्ट भी पुलिस की गोली से घायल हो गया. पुलिस ने उसके खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास और लापरवाही से खतरा पैदा करने जैसे चार्ज लगाया हैं.
लगातार हो रहीं वारदातें
यह घटना ऐसे समय हुई है जब महज एक महीने पहले टेक्सस में एक भारतीय मूल के मोटल मैनेजर की हत्या हुई थी. वॉशिंग मशीन को लेकर हुए झगड़े के बाद आरोपी ने मैनेजर की सिर काटकर हत्या कर दी थी. इसके तुरंत बाद एक और मोटल मैनेजर की हत्या ने अमेरिका में भारतीय समुदाय की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर राकेश एहागाबन की हत्या की जांच कर रही है.