13 अक्टूबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) : इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध के दो साल बीतते-बीतते आखिरकार युद्ध का अंत हो गया. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और कुछ मध्यस्थ देशों के प्रयास से आखिरकार दोनों पक्ष एक शांति समझौते पर राजी हुए और अब बंधकों को छोड़ने के सिलसिला शुरू हो चुका है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप खुद इजरायल पहुंचकर इस ऐतिहासिक लम्हे के गवाह बनने वाले हैं. पहले चरण के शांति समझौते के तहत इजरायल के 20 जिंदा बंधकों को हमास छोड़ने वाला है, जिसमें से 7 बंधकों को छोड़ा जा चुका है. इसके बदले में इजरायल भी 2000 फिलिस्तीनी कैदियों और छोड़ेगा.
मिस्र में होगी गाजा पर चर्चा
इस मौके पर डोनाल्ड ट्रंप इजरायल की पार्लियामेंट को भी संबोधित करेंगे. वे इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू और बंधकों के परिवारों से भी मुलाकात करेंगे. इसके बाद गाजा के भविष्य को तय करने के लिए 20 देशों के नेता मिस्र में मिलने वाले हैं. यहां तय किया जाएगा कि गाजा को लेकर अगली रणनीति क्या होगी. वहीं यूनाइटेड नेशंस की ओर से कहा गया है कि इजरायल की ओर से कुछ और एड शिपमेंट को अनुमति दी गई है और अब ये टोटल 1 लाख 90 हजार मीट्रिक टन हो चुके हैं. उम्मीद की जा रही है कि आगे हालात और भी ज्यादा बेहतर होंगे.
मिस्र के राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक शर्म अल-शेख शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा और इसकी सह-अध्यक्षता मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल-फतह अल-सिसी एवं अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप करेंगे. बयान में बताया गया है कि इस शिखर सम्मेलन में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज और संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस सहित दुनिया के 24 से अधिक नेता शामिल होंगे.
कतर के 3 राजनयिकों की मौत
मिस्र के लाल सागर स्थित शर्म अल शेख में रिसॉर्ट जाते समय शनिवार को एक कार दुर्घटना में कतर के तीन राजनयिकों की मौत हो गई. स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि शर्म अल-शेख से लगभग 50 किलोमीटर दूर एक वाहन के पलट जाने से दो अन्य राजनयिक घायल हो गए. भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारियों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि कतर की प्रोटोकॉल टीम के ये राजनयिक हमास और इजराइल के बीच युद्ध विराम समझौता होने का जश्न मनाने के लिए आयोजित एक उच्च-स्तरीय शिखर सम्मेलन से पहले शहर जा रहे थे. कतर ने मिस्र और अमेरिका के साथ मिलकर युद्धविराम समझौते की मध्यस्थता की थी. तुर्किये भी इस महीने की शुरुआत में शर्म अल-शेख में हुई वार्ता में शामिल हुआ.
सारांश:
गाजा शांति सम्मेलन के दौरान हमास ने 7 इजरायली बंधकों को रिहा किया। बंधकों के परिवारों ने उन्हें पाकर खुशी में तालियां बजाईं और आंखों में आंसू थे। यह कदम क्षेत्रीय तनाव को कम करने की दिशा में एक छोटा प्रयास माना जा रहा है।